×

Bareilly News: मस्जिद में तेज आवाज में बजाया लाउडस्पीकर, एक गिरफ्तार

Bareilly News: लिस गश्त करते हुए धोबी तालाब मोहम्मदी मस्जिद के पास पहुंची। लाउडस्पीकर की बहुत तेज आवाज आ रही थी जिसकी तेज आवाज से परेशान होकर लोग उसकी शिकायत भी कर रहे थे।

Sunny Goswami
Published on: 22 Dec 2023 6:02 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: तेज आवाज में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगा दी गई है जिसका पालन करने के लिए कुछ दिन पहले अभियान भी चलाया गया था। मंदिर मस्जिद पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर सिस्टम बजाने रोक लगायी गयी थी जिस धार्मिक स्थल पर तेज़ आवाज़ मे साउंड बज रहा था। जिम्मेदारो के खिलाफ कार्यवाही भी की गयी थी, लेकिन उसके बाद भी एक मस्जिद के मौलाना तेज आवाज में लाउडस्पीकर से अजान कर रहे थे जिसके बाद मौके पर पहुँची। पुलिस ने साउंड सिस्टम जप्त करने के बाद उनको हिरासत में ले लिया उनके खिलाफ ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

तेज आवाज पर लोगों ने की शिकायत

पुलिस गश्त करते हुए धोबी तालाब मोहम्मदी मस्जिद के पास पहुंची। लाउडस्पीकर की बहुत तेज आवाज आ रही थी जिसकी तेज आवाज से परेशान होकर लोग उसकी शिकायत भी कर रहे थे। पुलिस टीम तेज आवाज सुनकर मस्जिद पर पहुंची तो मस्जिद पर इमरान हुसैन पुत्र सईद अहमद निवासी ठिरिया नथमल बहेड़ी मौजूद मिले। जिन्होंने बताया कि वह इस मोहम्मदी मस्जिद में मोहज्जिम है वह ही मस्जिद में लाउडस्पीकर बजा रहें थे।

मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर के बारे में पूछने पर इमरान हुसैन ने बताया कि इन लाउडस्पीकरों से अजान भी की जाती है। यह लाउडस्पीकर इसी मस्जिद के हैं। पुलिस ने साउंड सिस्टम की मौके पर ही फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करायी। पुलिस ने इमरान हुसैन से सुराही लगाने की परमिशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके पास कोई सुराही लगाने की कोई परमिशन नहीं है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story