×

Bareilly News: मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प ,कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट

Bareilly News: गणमान्य विशिष्ट अतिथि एस डी एम सदर बरेली गोविंद मौर्य ने आयोजकों की प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था परिवार के सदस्यों ने गणमान्य अथितियों का माल्यापर्ण कर स्वागत एवं सम्मान किया।

Sunny Goswami
Published on: 16 Nov 2024 10:44 AM IST
Bareilly News
X

मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प   (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Bareilly News: रामगंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर पूर्व वर्षों की भांति मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी/ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी/ महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में 5125 दीप प्रज्वलित कर रामगंगा घाट पर देव दीपावली मनाई गई व माँ गंगा की महाआरती की गयी। साथ ही श्री गंगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ - देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान का संकल्प भी लिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिथरी चैनपुर के विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना, सरंक्षक सी एल शर्मा, नीरज शर्मा, मोहम्मद नवी,अनुपम कपूर, राकेश कुमार अग्रवाल, दिनेश गोयल, देवेन्द्र खंडेलवाल, आशीष खंडेलवाल,जयवीर सिंह द्वारा माँ गंगा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिना ऑपरेशन मोतियाबिंद दृष्टिदोष निवारण समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह बासु ने की। गणमान्य विशिष्ट अतिथि एस डी एम सदर बरेली गोविंद मौर्य ने आयोजकों की प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था परिवार के सदस्यों ने गणमान्य अथितियों का माल्यापर्ण कर स्वागत एवं सम्मान किया।

संस्था के उज्वल भविष्य की कामना

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने संस्था परिवार की इस ऐतिहासिक पहल की सराहना करते हुए इसका श्रेय संस्थापक डॉ. रजनीश सक्सेना एवं संस्था परिवार को देते हुए संस्था के उज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. रजनीश सक्सेना ने कहा कि पिछले 38 वर्षों से माँ गैंगा की असीम अनुकम्पा से संगठन परिवार माँ गंगा के घाट पर निरंतर सेवार्थ आता रहा है। कार्तिक पूर्णिमा का दिन इतिहास में दर्ज हुआ। जब राम गँगा के पावन भूमि पर 5125 दीप प्रज्वलित कर यह महाआयोजन हुआ। संस्था परिवार इस प्रयास को आजीवन निरंतर आगे भी करता रहेगा। संस्था परिवार की ओर से गणमान्य मुख्य अथितियों को गंगा रक्षा शिरोमणि सम्मान से नवाजते हुए दोशाला उड़ा कर भव्य एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इस महाआयोजन का मुख्य आकर्षण में जहाँ 5125 दीप जले वही माँ गंगा की जीवंत झाँकी के रूप में शिवानी का उत्कृष्ट अभिनय रहा। इस अवसर पर डॉ रजनीश सक्सेना,महंत अजय शर्मा,विशेष कुमार, कनिष्क शर्मा,अखिलेश शर्मा,राकेश चौहान,अजय राज सिंह, कौशल सिंह,अरुण चौहान,हरि ओम सिंह,अभिषेक सक्सेना,सचिन श्याम भारतीय,पूनम सक्सेना,शिवा शर्मा, अभिषेक शर्मा ,विवेक मिश्रा,नमन पाठक,नरेंद्र पाल, बिंदु सक्सेना आदि उपस्थित रहे।,इससे पूर्व प्रथम सत्र में संस्था परिवार के सदस्यों ने रामगंगा चौबारी मेला घाट पर एवम् प्रशासनिक मेला प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ शिविर संचालकों, व्यापारियों को माँ गंगा की रक्षा क्यों और कैसे विषय पर जागरुक करते हुए पम्पलेट वितरित किये। साथ ही मेला प्रांगण में संस्था परिवार की ओर से बैनर लगाकर उपस्थित जनमानस को जागरुक किया गया। डॉ रजनीश सक्सेना ने बताया कि कल दिनांक 16/11/24 को रामगंगा के प्राचीनतम घाट पर प्रशासनिक मेला मंच के प्रागंण में मां गंगा की रक्षा क्यों और कैसे विषय पर नाटक का मंचन किया जाएगा और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story