×

महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने रेप पीड़िता किशोरी का जाना हाल, घटनास्थल का किया निरीक्षण

Bareilly News: घटनास्थल के बाद पुष्पा पांडे ने राम मूर्ति स्मारक हॉस्पिटल में जाकर पीड़िता का हाल-चाल लिया और हॉस्पिटल के स्टॉफ को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

Sunny Goswami
Published on: 29 March 2025 6:11 PM IST (Updated on: 29 March 2025 7:14 PM IST)
Bareilly News
X

Bareilly News (Image From Social Media)

Bareilly News: राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने शनिवार को सिटी रेलवे स्टेशन के पास हुई किशोरी के साथ रेप की घटना का संज्ञान लेते हुए घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया और जीआरपी रेलवे से घटना की विस्तृत जानकारी भी ली । घटनास्थल के बाद पुष्पा पांडे ने राम मूर्ति स्मारक हॉस्पिटल में जाकर पीड़िता का हाल-चाल लिया और हॉस्पिटल के स्टॉफ को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। पीड़िता के पिता से बात की साथ ही पीड़िता को शिक्षा गृहण करने हेतु स्कूल में प्रवेश कराने के लिए कहा। उन्होंने आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाही करने एवं सरकार द्वारा मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया।उनके साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा उपस्थित रही ।

बता दे गुरुवार की रात को पूर्णागिरी से ट्रेन के द्वारा अपने परिवार के साथ किशोरी अपने घर एटा के लिए जा रही थी ।बरेली सिटी स्टेशन पर किशोरी के पिता कुछ खाने का सामान लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरे ट्रेन चलने पर जब किशोरी के पिता कोच में नही चढ़ पाए तो किशोरी अपने पिता को देखने के लिए ट्रेन से कूद गई ।आउटर पर किसी दरिंदे ने किशोरी को अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद किशोरी रोते हुए आरपीएफ के पास पहुंची और अपने साथ हुए दुष्कर्म की बात पुलिस को बताई जीआरपी पुलिस ने घायल हालत में किशोरी को इलाज के लिए महिला जिला अस्पताल भेजा जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख उसको निजी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । जहां किशोरी का इलाज चल रहा है ।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story