×

Bareilly News: ट्राली और रोडवेज बस की भिड़ंत में कई सवारियां घायल, चालक फरार

Bareilly News: रोडवेज और भूसा से भरी ट्राली में भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर ने अचानक से ट्रैक्टर को मोड़ दिया। जिससे ट्राली में पीछे चल रही रोडवेज बस घुस गई।

Sunny Goswami
Published on: 6 Nov 2024 3:56 PM IST
Bareilly News
X

ट्राली और रोडवेज बस की भिड़ंत में कई सवारियां घायल (न्यूजट्रैक)

Bareilly Road Accident: जिले में बुधवार सुबह रोडवेज बस और भूसा से भरी ट्राली में भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर ने अचानक से ट्रैक्टर को मोड़ दिया। जिससे ट्राली में पीछे चल रही रोडवेज बस घुस गई। बस का शीशा टूटने से आगे बैठी सवारियां घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही रोडवेज के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक बस चालक की तरफ से जो तहरीर दी जाएगी। उस हिसाब से कार्यवाही की जायेगी।

हल्द्वानी जा रही थी रोडवेज बस

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बरेली डिपो की बस हल्द्वानी के लिए जा रही थी। जैसे ही रोडवेज बस सेमीखेड़ा मिल के पास पहुंची। तभी बस के आगे चल रही भूसा से भरी ट्राली को चालक ने एक दम से मोड़ लिया। जिससे पीछे चल रही बस ट्राली में घुस गई। हादसे में बस के आगे का शीशा टूट गया। जिससे बस में आगे की सीट पर बैठी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद बस के अंदर चीख-पुकार मच गयी। हादसे के बाद ट्राली का चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्राली को कब्जे में लेकर घायल सवारियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही रोडवेज के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सवारियों का हाल चाल लिया। पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस चालक द्वारा जो तहरीर दी जाएगी। उसी हिसाब से कार्यवाही की जायेगी। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे है और सवारियों के भी बयान दर्ज किए गए है। ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story