×

'इजराइल को देश मानना बंद कर दे, तो हम बीजेपी का समर्थन करेंगे', बोले मौलाना तौकीर रजा खान

Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री को मुबारकबाद देता हूं। उन्होंने फिलिस्तीनियों के दर्द को समझा। उनके लिए राहत सामग्री भेजी।'

Network
Newstrack NetworkWritten By aman
Published on: 16 Nov 2023 6:55 PM IST (Updated on: 16 Nov 2023 7:12 PM IST)
IMC chief Maulana Tauqeer Raza Khan
X

IMC chief Maulana Tauqeer Raza Khan (Social Media)

Bareilly News: इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां (Tauqeer Raza Khan) ने गुरुवार (16 नवंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी बात कही। मौलाना तौकीर रजा ने बताया, 'उनके इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का मकसद इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों पर हो रहे जुर्म को लेकर है। उन्होंने कहा, इजरायल बच्चों, महिलाओं पर लगातार जुल्म कर रहा है।'

उन्होंने आगे कहा, मैं प्रधानमंत्री को मुबारकबाद देता हूं। उन्होंने फिलिस्तीनियों के दर्द को समझा। उनके लिए राहत सामग्री भेजी। हमारे देश ने हमेशा मजलूमों को सहारा दिया है। भारत देश ने हमेशा कमजोर व जरूरतमंदों की मदद की है। आज अमेरिका और इजरायल लगातार मानवता का कत्ल कर रहे हैं। जिसको लेकर उन्होंने इस्लामिया मैदान में सभी के साथ दुआ करने की बात कही थी'।

नौमहला मस्जिद में होगी प्रार्थना सभा

आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा खान ने आज अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, कि 'शुक्रवार को उन्होंने एक सामूहिक प्रार्थना रखी थी। लेकिन, प्रशासन ने उन्हें नौमहला मस्जिद में अनुमति दी है। वह प्रशासन की बात मानकर नौमहला मस्जिद (Naumhala Masjid) में दुआ करेंगे। जिसमें हिंदू भाई भी शिरकत कर कर सकते थे, लेकिन मस्जिद में जाने से वह कतरा रहे हैं।'

जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

मौलाना तौकीर रजा खान ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'जिला प्रशासन का रैवैया मैंने देखा। उनकी कोशिश रहती है कि, हिंदू-मुस्लिम एक साथ न बैठे। मैं इस कार्यक्रम के जरिए ये दिखाना चाहता था कि फिलिस्तीन में जो हो रहा है उसके खिलाफ हिंदू, मुस्लिम सभी इकठ्ठा हो रहे हैं।'उन्होंने कहा, जिला प्रशासन का दबाव है। उन्हें सांप्रदायिकता का खतरा नजर आ रहा है। इसलिए हम उनका सहयोग कर रहे हैं। नौमहला के लिए हमें इजाजत मिली है। हम हिंदू भाइयों से भी अपील करते है कि धर्म, जाति से उठकर और इंसानियत के खिलाफ हो रही कार्रवाई में शामिल हों।'

'हमें सऊदी से दिक्कत'

उन्होंने कहा, हमें सऊदी से दिक्कत है। सऊदी फिलिस्तीन को अपना दोस्त कहता है, लेकिन ऐसा नहीं है। हम सऊदी एंबेसी में धरना-प्रदर्शन करेंगे।

बरेली से कोई संदेश नहीं गया

मौलाना ने आगे कहा, 'बरेली की बहुत बड़ी बदनामी ये भी है कि यहां से अभी तक कोई संदेश नहीं गया है। इसके लिए ही प्रार्थना सभा राखी गई है। दुनिया में अमन-शांति के लिए हम सभी दुआ करेंगे। हम दुनिया को एक अच्छा पैगाम देंगे।'

...2024 में भाजपा की मदद को भी तैयार हूं

मौलाना तौकीर रज़ा खान ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, अगर बीजेपी इजराइल को देश मानने से इंकार कर दे, अपने राजदूत को वापस बुला ले, तो मैं भाजपा के साथ खड़ा होने को तैयार हूं। 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की मदद करने को भी तैयार हूं।'

पीएम मोदी को मुबारकबाद

उन्होंने कहा, 'हमारे देश की भूमिका भी सही रही है। आम हिंदू तक ये मैसेज सही से नहीं पहुंचा है कि हमारा देश इजराइल के साथ नहीं खड़ा है। बल्कि, फिलिस्तीन के साथ खड़ा है। सरकार ने फिलिस्तीन को राहत सामग्री भेजी है। हमारे देश का शुरू से ही ये स्टैंड रहा है कि वह मजलूमो के साथ खड़ी रहती है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री मोदी को मुबारकबाद देते हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story