Bareilly News: मेयर और एमएलसी ने पांच अवर अभियंताओं को प्रदान किया नियुक्ति पत्र

Bareilly News: एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने नियुक्ति पत्र पाने वालो से कहा कि वो अपने कार्यों एवं दायित्वों का कुशलता एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।

Sunny Goswami
Published on: 4 Sep 2024 3:15 PM GMT
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic: Newstrack)

Bareilly News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में लोक भवन स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित नव चयनित 1334 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इन्हें मिला नियुक्ति पत्र

विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में महापौर डॉक्टर उमेश गौतम और एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने जनपद के नवनियुक्त अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में राजरानी (नगर विकास निदेशालय), डिम्पल सिंह, कामिल, अंशु पाल (ग्रामीण अभियंत्रण विभाग) एवं राधेश्याम (कृषि विभाग) सम्मिलित रहे।

एमएलसी ने दी बधाई

एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने नियुक्ति पत्र पाने वालो से कहा कि वो अपने कार्यों एवं दायित्वों का कुशलता एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें और यदि कार्यालय में शिकायतकर्ता आये तो उसकी शिकायत अवश्य सुने तथा शिकायत का समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का प्रयास करें। महापौर डॉ उमेश गौतम ने नव चयनित कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि अब बीजेपी सरकार में बिना किसी भेदभाव के पूरी निष्पक्षता के साथ नियुक्तियां की जा रही हैं। आपका दायित्व है कि यदि आपके पास कोई किसी कार्य हेतु आये तो उसे बार-बार ऑफिस के चक्कर ना लगाना पड़े। व्यवहार कुशलता के साथ कार्य करें और किसी प्रकार भेदभाव ना अपनाये।


ये रहे उपस्थित

मुख्यमंत्री के नव चयनित अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरण और सम्बोधन का प्रसारण जनपद के विकास भवन स्थित सभागार में किया गया। आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, महापौर डॉ उमेश गौतम, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, सिंचाई विभाग के अभियंता नवीन कुमार सिंह सहित नवनियुक्त अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story