×

Bareilly News: दहेज में दस लाख खर्च करने के बाद भी कम दहेज का ताना देकर घर से निकाला, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Bareilly News: सोमवार को उसके साथ पति महेंद्र पाल, सास राम कली ससुर नोनी राम ने उसके साथ मारपीट की पति महेंद्र ने जान से मारने की नियत से उसका गला दबाया और गले पर पैर रखकर खड़ा हो गया।

Sunny Goswami
Published on: 7 Jan 2025 10:42 PM IST
Bareilly News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )
X

Bareilly News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Bareilly News: मीरगंज क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल वालों पर कम दहेज का ताना देकर प्रताड़ित कर मारपीट , गला घोंट कर मारने का प्रयास के साथ नंदोई पर पति की मौजूदगी में कमरे में घुस हैवानियत की सारी हदे पार करने और दुष्कर्म का आरोप लगाया है महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना शीशगढ़ के गांव बजरिया निवासी रेखा पाल पत्नी महेंद्र पाल पुत्री हीरा लाल पुत्र गजराज ने मीरगंज पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव दियोसास निवासी महेंद्र पाल पुत्र नोनी राम से बीती दो मार्च 2024 को हुई थी उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज में दस लाख रुपए खर्च किए थे। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले कम दहेज का ताना देने लगे और मारपीट शुरू कर दी यह सब बार बार होता रहा आरोप है उसका नंदोई बीरेंद्र उस पर गलत नियत रखता है कई बार छेड़खानी भी की पति से शिकायत करने पर भी उन्होंने टाल दिया और मारपीट जारी रखी

सोमवार को उसके साथ पति महेंद्र पाल, सास राम कली ससुर नोनी राम ने उसके साथ मारपीट की पति महेंद्र ने जान से मारने की नियत से उसका गला दबाया और गले पर पैर रखकर खड़ा हो गया। वह किसी तरह से बचकर अपने कमरे में घुस गई। इसी बीच नंदोई बीरेंद्र आ गया तभी पति ने उससे कहा कि तुम्हे मेरी पत्नी पसंद है इसको में रखना नहीं चाहता और वैसे भी इसका काम तमाम कर दूंगा। इसी पर उक्त नंदोई कमरे में घुस आया और मेरे जिस्म व सीने को नोचने लगा और दुष्कर्म का प्रयाय किया मेरे द्वारा मायके फोन कर दिया जिसके बाद मेरे मायके वाले ससुराल आ गए , मायके वालो के साथ थाने जाकर उसने ससुरालियों की शिकायत की। मीरगंज पुलिस ने मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर पति सहित उक्त चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है ।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story