TRENDING TAGS :
Bareilly News: मीरगंज मे मालिक ने नौकर पर लगाया ब्रेन वॉश करके संपत्ति हड़पने का आरोप , तीन पर रिपोर्ट दर्ज
Bareilly News: मोहल्ला सराय खाम निवासी एक नौकर इकरार पुत्र इंतजार अहमद नौकरी करता है।जिसकी नियत उसकी संपत्ति पर खराब होने लगी और उसने उसे शराब पिलानी शुरू कर दी। और मेरा ब्रेन वाश कर एक कथित दान पत्र तैयार कर लिया है।
Bareilly News: मीरगंज कस्बा के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने नौकर पर ब्रेन वाश कर कथित दान पत्र तैयार कर संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है साथ ही कहा है कि नौकर ने अपने भाई को उसकी बनी मार्केट में दुकान दिलाई जो किराया नहीं दे रहा है। मामले में पुलिस ने नौकर सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मीरगंज के मोहल्ला शिवपुरी निवासी बुजुर्ग ज्ञान सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी सिरौली चौराहा थाना रोड पर एक उसके नाम से मार्केट है और उसके पीछे उसका मकान है जिसमें वह पति पत्नी अकेले रहते हैं। उनके पास कस्बा के मोहल्ला सराय खाम निवासी एक नौकर इकरार पुत्र इंतजार अहमद नौकरी करता है।जिसकी नियत उसकी संपत्ति पर खराब होने लगी और उसने उसे शराब पिलानी शुरू कर दी। और मेरा ब्रेन वाश कर एक कथित दान पत्र तैयार कर लिया है।
उसने एक दुकान अपने भाई को किराए पर दिलवा दी तथा अपने मकान में मरम्मत के बहाने भाई बहिन बहनोई को भी बुला लिया। जिनकी संपत्ति हड़पने की नियत है मेरे नौकर का भाई दुकान का किराया भी नहीं दे रहा है और नौकर दुकानों से मेरा बताकर किराया पगड़ी वसूल कर रहा है ,बुजुर्ग मालिक का कहना है कि लंबे समय से आरोपी उसकी दुकान पर नौकरी करता था उसके कोई बेटा नही है चार बेटियां है उन्होंने अपनी सभी बेटियों की शादी कर दी है वो और उसकी पत्नी घर पर अकेले रहते है। इंस्पेक्टर मीरगंज सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर उक्त दो भाई और उनके बहनोई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।