TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bareilly News: बरेली में दौड़गी मैट्रो लाईट, परियोजना की AAR एवं DPR तैयार करने को लेकर हुई बैठक

Bareilly News: जनपद बरेली में मैट्रो लाईट परियोजना की एएआर एवं डीपीआर तैयार करने को लेकर मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज आयुक्त सभागार में शहर में बैठक हुई।

Sunny Goswami
Published on: 11 Jun 2024 11:23 PM IST (Updated on: 11 Jun 2024 11:23 PM IST)
Metro Light will run in Bareilly, meeting held to prepare AAR and DPR of the project
X

बरेली में दौड़गी मैट्रो लाईट, परियोजना की एएआर एवं डीपीआर तैयार करने को लेकर हुई बैठक: Photo- Newstrack

Bareilly News: यूपी के जनपद बरेली में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज आयुक्त सभागार में शहर में प्रस्तावित मैट्रो लाईट परियोजना की एएआर एवं ड0पीआर तैयार करने के लिए नियुक्त कन्सलटेन्ट एजेन्सी मै0 राइट्स लि0 द्वारा कम्प्रेहनसिव मोबिलिटी प्लान (सी0एम0पी0) के डाटा के आधार पर तैयार किये गये कॉरीडोर के निर्धारण को अन्तिम रूप दिये जाने हेतु शहर के सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों तथा मै0 राइट्स लि0, उ0प्र0 मैट्रो रेल कार्पोरेसन लि0 तथा मै0 यू0एम0टी0सी0 लि0 के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मै0 राइट्स लि0 द्वारा मैट्रो लाईट परियोजना के प्रथम चरण हेतु सी0एम0पी0 डाटा के आधार पर निम्नलिखित दो कॉरीडोर प्रस्तावित किये गये है।

1- रेलवे जंक्शन-चौकी चौराहा-सैटेलाईट बस स्टैण्ड-रूहेलखण्ड यूनिवर्सिटी-फनसिटी-बैरियर-2 तिराहा (अनुमानित लम्बाई-12.00 कि0मी0)

2-चौकी चौराहा-अयूब खां चौराहा- कुतुबखाना चौराहा- कुहाड़ापीर तिराहा- डेलापीर तिराहा (आई0वी0आर0आई0)-बैरियर-2 तिराहा (अनुमानित लम्बाई-9.50 कि0मी0)


सम्बन्धित विभागों से अनापत्ति प्राप्त करने के निर्देश

दोनों कॉरीडोर पर समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा प्राथमिक रूप से सहमति व्यक्त की गयी तथा आयुक्त महोदया द्वारा उपरोक्त प्रस्तावित कॉरीडोर के लिए सभी सम्बन्धित विभागों से अनापत्ति प्राप्त करने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये तथा डिपो हेतु प्रस्तावित विभाग भूमि के सम्बन्धित विभाग यथा वनविभाग, एयरफोर्स, लोक निर्माण विभाग, यूनिवर्सिटी से अनापत्ति प्राप्त करने के लिए भी कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये तथा उपरोक्त दोनो कॉरीडोर की ए0ए0आर0 एवं डी0पी0आर0 करने हेतु सहमति व्यक्त की गयी।

इन दोनों कॉरीडोर पर ए0ए0आर0 रिपोर्ट के आधार पर मैट्रो के स्वरूप का निर्धारण किया जायेगा। उपरोक्त दोनो कॉरीडोर की अनुमानित लागत रू0-5000.00 करोड़ होगी। द्वितीय चरण में एक कॉरीडोर चौकी चौराहे से रामपुर रोड पर सी0बी0 गंज तक तथा दूसरा कॉरीडोर रेलवे जक्शंन से बदायू रोड पर साउथ सिटी मोड़ तक भी भविष्य में किया जाना प्रस्तावित है।


उपस्थित रहे

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी, सचिव बीडीए योगेन्द्र कुमार, एसपी ट्रैफिक शिवराज सिंह, अपर नगर आयुक्त, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, एआरएम रोडवेज, बीडीए/सेतु निगम के अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story