TRENDING TAGS :
Bareilly News: अधेड़ युवक की खेत पर निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिला शव
Bareilly News: पुलिस ने सुरजीत सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है सुरजीत को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हुई हैं।
Bareilly News: बरेली जनपद में खेत पर बनी झोपडी मे रहने वाले अधेड़ की गांव के ही युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर की निर्मम हत्या कर दी है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक के भाई की तहरीर पर एक नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना मीरगंज के गांव करनपुर निवासी राजपाल सिंह उर्फ़ छोटे पुत्र सुक्खन ने बताया कि उसका भाई नेपाल सिंह उर्फ़ विधायक की पत्नी की मौत हो चुकी है, उनकी कोई संतान नहीं थी। वो खेत मे झोपडी डालकर वही सोते थे। सोमवार रात करीब 9 बजे गांव के केंद्रपाल सिंह ने उनको सूचना दी कि उसका बड़ा भाई नेपाल सिंह खेत की चकरोड पर खून मे लथपथ पड़ा है। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। वो तुरंत अपने बेटे रोहित और केंद्रपाल को लेकर खेत की तरफ गये तो खेत मे बनी झोपडी के पास से उसने गांव के रहने वाले सुरजीत पुत्र गुरपाल को बदहवास रूप से भागते हुए देखा। उसने देखा कि उसका बड़ा भाई खून मे सना पड़ा हुआ है उसके मुँह पर कई गंभीर घाव दिख रहे थे। उसने पास जाकर देखा तो उसके भाई की मौत हो चुकी थी। उसके चिल्लाने के बाद गांव के कई लोग मौके पर पहुँच गए।
राजपाल सिंह ने बताया कि उसको गांव के लोगों से जानकारी हुई कि सोमवार रात 8 बजे उसके भाई के साथ गहवरा गांव के छोटू उसके गांव का सुरजीत, कपिल सिंह, केंद्रपाल और मोहम्मदगंज के सुनील कुमार के साथ छोटू के ट्यूबवेल पर शराब पी थी। शराब पीने के बाद छोटू और सुरजीत में आपस मे कहासुनी होने के बाद मारपीट होने लगी। उसने बताया कि सुरजीत का मेरे भाई से पुराना विवाद चल रहा था। पुराने विवाद को लेकर सुरजीत ने मेरे भाई नेपाल सिंह उर्फ़ विधायक की निर्मम हत्या कर दी उसे ऐसी संभावना है कि सुरजीत के साथ अन्य लोगो ने भी मिलकर उसके भाई की हत्या की है।
मामले में क्या बोली पुलिस?
प्रभारी निरीक्षक मीरगंज कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि सोमवार रात किसी बात को लेकर नेपाल सिंह उर्फ़ विधायक की हत्या गांव के ही रहने वाले सुरजीत ने की है। पुलिस ने सुरजीत सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है सुरजीत को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही सुरजीत को पकड़कर मामले का खुलासा कर जेल भेज दिया जायेगा।
सीओ डॉ दीपशिखा अहिबरन ने बताया कि करनपुर गांव मे अधेड़ की हत्या हुई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज़ किया गया है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर मामले का खुलासा किया जायेगा।