Bareilly News: मीरगंज पुलिस ने अंतर्राज्यीय बैटरी चोर गैंग के चार लोगों को पकड़ा, एसएसपी ने की इनाम की घोषणा

Bareilly News: बरेली में पकड़े गए गिरोह के लोगों ने बताया कि वो जगह जगह जाकर मोबाइल टावरों की बैटरी को चोरी करते हैं, आज भी वो रात को चोरी का प्लान बना रहे थे कि पकड़े गए, वो अपने बचाव के लिए तमंचा और चाकू साथ रखते हैं।

Sunny Goswami
Published on: 3 Nov 2024 1:02 PM GMT
Mirganj police arrested four members of interstate battery thief gang People were caught, SSP announced reward
X

मीरगंज पुलिस ने अंतर्राज्यीय बैटरी चोर गैंग के चार लोगों को पकड़ा, एसएसपी ने की इनाम की घोषणा: Photo- Newstrack

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में देर रात को चोरी का प्लान बना रहे अंतरराज्यीय बैटरी चोर गैंग के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी में इस्तमाल करने वाले उपकरण, तमंचा सहित एक गाड़ी बरामद की है। एसएसपी अनुराग आर्य ने गैंग को पकड़ने वाली टीम को 5000 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने सभी चोरों को पकड़कर जेल भेज दिया है।

मीरगंज थाना क्षेत्र के हाइवे पर पुलिस गश्त कर रही थी, तभी तीन नवंबर की रात को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि नल नगरिया तिराहे के पास अंतरराज्यीय चोरी करने वाले गैंग के लोग चोरी की फिराक में खड़े हुए हैं।

मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख गैंग के लोग भागने की कोशिश करने लगे पर पुलिस ने गैंग के गोविंदा चौरसिया पुत्र ब्रह्मदेव चौरसिया, धर्मेंद्र कुमार पुत्र ब्रह्मदेव चौरसिया, अंकुर पुत्र रामसकल निषाद, नीरज निषाद पुत्र लालचंद सभी निवासी जिला अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने उनके पास से एक अदद तमंचा, एक लोहे की टामी, एक चाकू, प्लास, पेंचकस, एक टाटा इंट्रा बरामद की है।

मोबाइल टावरों की बैटरी चोरी करते थे

पकड़े जाने पर गिरोह के लोगों ने बताया कि वो जगह जगह जाकर मोबाइल टावरों की बैटरी को चोरी करते हैं, आज भी वो रात को चोरी का प्लान बना रहे थे कि पकड़े गए, वो अपने बचाव के लिए तमंचा और चाकू साथ रखते हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने अंतरराज्यीय बैटरी चोरों के गैंग को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार रुपया का इनाम घोषित किया है।

सीओ मीरगंज गौरव सिंह ने बताया कि तीन नवंबर की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय बैटरी चोर गैंग चोरी की फिराक में हाइवे किनारे खड़ा हुआ है। पुलिस ने सभी चार लोगो को मौके से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने गैंग को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार का इनाम घोषित किया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story