×

Bareilly News: लूट की झूठी सूचना पर दौड़ी मीरगंज पुलिस ,पहुंचने पर मामला निकला कुछ और

Bareilly News: बरेली से एक मामला सामने आया है जहां डायल 112 पुलिस को शराब के नशे में एक युवक ने लूट की झूठी सूचना दी ।

Sunny Goswami
Published on: 12 Jan 2025 7:59 PM IST (Updated on: 12 Jan 2025 8:01 PM IST)
Bareilly News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )
X

Bareilly News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक मामला सामने आया है जहां डायल 112 पुलिस को शराब के नशे में एक युवक ने लूट की झूठी सूचना दी ।लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जानकारी की तो मामला कुछ और निकला ।दो युवकों मे शराब पीने के बाद आपस में कहासुनी हो गई थी जिसके बाद एक युवक ने डायल 112 को कॉल मिलकर लूट की फर्जी सूचना दी ।मामला झूठा होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव सैजना के रहने वाले बंटी पुत्र सालिक राम और गांव के ही रहने वाले महावीर पुत्र धर्मपाल मे शनिवार की देर शाम शराब के नशे में आपस में कहासुनी हो गई कहासुनी ज्यादा होने के बाद बंटी ने डायल 112 को सूचना दी कि महावीर ने उसके साथ लूट कर ली ।लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो मामला कुछ और ही था ।दोनो युवक शराब के नशे में थे और आपस मे किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगे थे नशे की हालत में बंटी ने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दे दी थी।लूट की घटना नहीं होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली और गलत सूचना देने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसको हिरासत में ले लिया ।

इंस्पेक्टर मीरगंज सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि कल देर शाम को सैजना गांव में शराब के नशे में दो युवकों का आपस में विवाद हो गया था जिसके बाद एक युवक ने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी ,पुलिस ने सूचना देने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको हिरासत में ले लिया है ।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story