×

Bareilly News: होली पर दो पक्ष भिड़े, फायरिंग और पथराव से दहशत, दोनों ओर से 23 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Bareilly News: होली के रंग के बाद होली मिलन और चौपाई निकलने के दौरान यादव पक्ष के दो गुट आमने सामने आ गए जिसमें फायरिंग और पथराव शुरू हो गया।

Sunny Goswami
Published on: 15 March 2025 9:36 PM IST
Bareilly News: होली पर दो पक्ष भिड़े, फायरिंग और पथराव से दहशत, दोनों ओर से 23 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
X

Bareilly News

Bareilly News: मीरगंज थाना क्षेत्र का जाम गाँव फिर सुर्खियों में आया है। शुक्रवार को होली मिलन चौपाई के दौरान दो गुट आमने सामने आ गए बताते हैं कि जमकर फायरिंग पथराव हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने दोनों ओर से प्राप्त तहरीर पर 23 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक मीरगंज थाना क्षेत्र के गाँव जाम में आए दिन दो पक्ष प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते आमने सामने आ चुके हैं। इसी प्रकार होली के रंग के बाद होली मिलन और चौपाई निकलने के दौरान यादव पक्ष के दो गुट आमने सामने आ गए जिसमें फायरिंग और पथराव शुरू हो गया। अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया लोगो ने घरों में घुस कर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर लाई।

पुलिस को दी तहरीर में गांव निवासी समर पाल सिंह पुत्र नरेश पाल ने बताया कि वह शुक्रवार को शाम चार बजे होली रंग के बाद गांव में मौर्यों की चौपाल पर होली मिलन में परिवार साथ कार्यक्रम में बैठे थे तभी गांव के राजीव, राहुल, मुनीश, मिंटू, अनिल,राकेश राजपाल, अतर सिंह, रामपाल और अजय पाल उक्त पहले घात लगाए बैठे थे। उन्होंने उसके ऊपर पथराव और फायरिंग कर हमला कर दिया जिससे किसी तरह घरों में छुप कर उन्होंने अपनी जान बचाई आरोप है कि उक्त लोगों ने पहले भी उस पर फायरिंग की थी।

दूसरे पक्ष के प्रताप सिंह पुत्र हंस राज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह होली रंग के बाद गांव में होली की चौपाई निकाल रहे थे तभी रामपाल मौर्य के मकान के पास समर पाल, व विनोद हाथों में तमंचा लहराते हुए आए और बोले कि आज हम तुम्हारी चौपाई निकलवाते है और फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच इनके पक्ष के राजवीर , नरेश, आकाश, श्यामवीर, मनोज, प्रमोद, योगेश , जोगेंद्र, निकलेश, प्रदीप और पप्पू आ गए और पथराव शुरू कर दिया जिससे हम लोगों ने घरों में घुस कर अपनी जान बचाई।

पुलिस ने समर पाल की तहरीर पर दस और दूसरे पक्ष के प्रताप सिंह की तहरीर पर तेरह लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से 23 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story