×

Bareilly News: नियम विरूद्ध कटवा दिया ब्लाक कार्यालय के समीप खडा सागौन का इमारती पेड़, जाने मामला

Bareilly News Today: मीरगंज विकास खण्ड कार्यालय के समीप खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय के पीछे सटा हुआ दशकों पुराना एक बेशकीमती सागौन का इमारती पेड़ खड़ा था। जिसे किसी जिम्मेदार ने ही अपनी जरूरत की पूर्ति करने हेतु नियमों को ताक पर रखकर अबैध रूप से तकरीबन एक डेढ़ माह पहले कटवा दिया।

Sunny Goswami
Published on: 6 Feb 2025 12:55 PM IST
Bareilly News
X

 Bareilly News ( Pic- Social- Media)

Bareilly News: मीरगंज विकास खंड परिसर में खडा वेशकीमती इमारती सागौन का हराभरा पेड़ नियमों को ताक पर रखकर कटवा दिया गया और कुछ लकड़ी नदारद हो गयी और कुछ एक अभी मौजूद है। लेकिन विभागीय जिम्मेदार और वन विभाग इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। आखिर कोई बताने वाला नहीं है कि आखिर नियम विरूद्ध तरीके से ऐसा क्यों किया गया।

बता दें कि मीरगंज विकास खण्ड कार्यालय के समीप खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय के पीछे सटा हुआ दशकों पुराना एक बेशकीमती सागौन का इमारती पेड़ खड़ा था। जिसे किसी जिम्मेदार ने ही अपनी जरूरत की पूर्ति करने हेतु नियमों को ताक पर रखकर अबैध रूप से तकरीबन एक डेढ़ माह पहले कटवा दिया। और उपर की तमाम लकड़ी भी गायव हो गयी। वर्तमान में पेड़ के चार पीस बने हुए ही रह गये हैं। बताते हैं कि यह भी लकड़ी तब बची है जब किसी ने इसे नदारद करने में अवरोध किया था। लेकिन यह सबकुछ जिम्मेदारों की नजरों के सामने हुआ। फिर भी चुप्पी साधे हुए हैं। इसके बाबजूद भी अभी तक शेष बची लकड़ी की नीलामी प्रक्रिया भी शुरू नहीं करना संज्ञान में आया है। काटे गये इमारती सागौन के पेड़ की कीमत तकरीबन 40 हजार रूपये के लगभग बताई जाती है।

सरकारी जगह में खड़े पेड़ को कटवाने का क्या है नियम

उ0प्र0 पंचायती राज अधिनियम के अनुसार नियम यह है कि विकास खण्ड परिसर में खड़ा सागौन का इमारती पेड़ यदि कटने के लायक था तो सबसे पहले मुख्य विकास अधिकारी या जिला विकास अधिकारी को सूचित कर अनुमति प्रदान होने के पश्चात ही नियमानुसार उसका मूल्यांकन होता और वन विभाग से पेड़ को कटवाये जाने की अनुमति ली जाती। और उसके बाद नियमानुसार सरकारी सम्पत्ति के तहत उस लकड़ी को नीलाम करके उस धन को राजस्व में जमा करना होता है। लेकिन यह सबकुछ हुआ ही नहीं। और नियम विरूद्ध जिम्मेदारों ने यह गैर जिम्मेदाराना कदम उठा लिया।

क्या कहते हैं जिम्मेदार खंड विकास अधिकारी कुलदीप कुमार

खण्ड विकास अधिकारी से जब कार्यालय के समीप खड़े हरे भरे सागौन के इमारती पेड़ कटवाये जाने के बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कार्यालय की दीवार से सटा हुआ सागौन का पेड़ खड़ा था जोकि बिल्डिंग पर बुरी तरह से झुका हुआ था जिसके गिरने से कार्यालय की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो सकती थी। सागौन का पेड़ उनकी गैर मौजूदगी में काट दिया गया। जिसके टुकड़े सुरक्षित स्टोर में एवं कार्यालय के बाहर पड़े है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story