×

Bareilly News: बरेली में लेखपाल की अपहरण के बाद हत्या, 250 करोड़ रुपए की जमीन घोटाले का खोला था राज

Bareilly News: लेखपाल की मां ने कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा किया था तब जाकर पुलिस ने मामले मे अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की थी। लेखपाल की मां ने एक नेता पर बेटे के अपहरण का आरोप लगाया था।

Sunny Goswami
Published on: 15 Dec 2024 6:06 PM IST (Updated on: 15 Dec 2024 6:15 PM IST)
Skeleton of Lekhpal missing for 18 days recovered from Nale
X

18 दिन से लापता लेखपाल का कंकाल नाले से हुआ बरामद (मृतक लेखपाल की फाइल फोटो) : Photo- Newstrack

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में कई दिनों से तलाशे जा रहे लापता लेखपाल का शव नाले में पड़ा मिला। 18 दिन पहले जमीन के पैमाईश करने गए लेखपाल लापता हो गए थे। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार को बुखारा रोड के पास नाले से लेखपाल का कंकाल बरामद किया पास मे पड़े कपड़ो से लेखपाल की शिनाख्त हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी से पूछताछ कर रही है, जैसे ही लेखपाल के परिजनों को उसकी हत्या का पता चला तो हड़कंप मच गया। लेखपाल की मां का रो रोकर बुरा हाल है।

मां ने लगाया था बेटे के अपहरण का आरोप

थाना बहेड़ी क्षेत्र के रहने वाले लेखपाल मनीष कश्यप फरीदपुर तहसील में तैनात थे ड्यूटी के दौरान वो 27 नवंबर से लापता हो गए थे, कई दिनों के बाद भी लेखपाल का कुछ पता नही चल सका जिसके बाद लेखपाल की मां ने कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा किया था तब जाकर पुलिस ने मामले मे अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की थी। लेखपाल की मां ने एक नेता पर बेटे के अपहरण का आरोप लगाया था। मां ने इंस्पेक्टर फरीदपुर पर भी सही से जांच नही करने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को दी।


जमीन को लेकर विवाद

लेखपाल की हत्या जमीन विवाद को लेकर हुई फरीदपुर तहसील के एक गांव के व्यक्ति का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। परिजनों ने बताया कि लेखपाल मनीष कश्यप ने 250 करोड़ रुपए की जमीन के घोटाले का रहस्य उजागर किया था। इसलिए अधिकारी और जमीन माफिया उनके पीछे पड़ गए थे। आरोपी व्यक्ति को शक था कि लेखपाल मनीष कश्यप दूसरे पक्ष से मिला हुआ है। जिसके चलते आरोपी ने लेखपाल मनीष को तहसील मुख्यालय पर बुलाया और अपनी कार के अंदर बैठाया और उसकी हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि मृतक लेखपाल के मोबाइल की लास्ट लोकेशन भी तहसील मुख्यालय मिली थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बुखारा रोड के पास बने नाले से लेखपाल का कंकाल नुमा शव बरामद कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्या के मामले में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है वही लेखपाल की मौत की सूचना मिलते ही लेखपाल के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story