TRENDING TAGS :
Bareilly News: बरेली कमिश्नरी में हुई भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक, मंडल आयुक्त को दिया 8 सूत्रीय ज्ञापन
Bareilly News: महिला प्रकोष्ठ की मंडल अध्यक्ष सुधा गंगवार ने बरेली कमिश्नरी में मुख्यमंत्री को संबोधित 8 सूत्री ज्ञापन बरेली मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल को सौंपा।
Bareilly News
Bareilly News: मंगलवार को बरेली कमिश्नरी परिसर में मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण राठी के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत की गई और किसानों की जन समस्याओं एवं गन्ना भुगतान और गन्ने का मुल्य वृद्धि को लेकर मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी, जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार, महिला प्रकोष्ठ की मंडल अध्यक्ष सुधा गंगवार ने बरेली कमिश्नरी में मुख्यमंत्री को संबोधित 8 सूत्री ज्ञापन बरेली मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल को सौंपा।
ज्ञापन में गन्ने का मूल्य 500 रूपये प्रति कुंतल किए जाने व गन्ने में इस्तेमाल होने वाली दवाई एवं खाद और उन्नत किस्म का गाने का बीज मिल द्वारा फ्री उपलब्ध कराई जाने और बरेली मंडल में सरकारी गेहूं केंद्र ज्यादा से ज्यादा खोले जाने और गेहूं प्रति कुंतल खरीद कीमत तीन हजार रुपए प्रति कुंतल किए जाने एवं और मौसम की वजह से फसलों की पैदावार कम होने के कारण बैंकों को आदेशित कर कर्ज की वसूली पर रोक लगाई जाने व किसानों को आगे बढ़ाने के लिए केसीसी द्वारा बिना ब्याज के नया कराया जाए, और फसल बर्बाद कर रहे आवारा पशुओं को पड़कर गौशाला भिजवाये जाने एवं बरेली मंडल में सिंचाई एवं जल विभाग को आदेशित कर बंद पड़ी नहरो को खुदवा कर उसमें पानी छोड़ा जाए और बरेली मंडल में जिला पीलीभीत में तहसील कली नगर में सीलिंग की जमीन को कब्जा मुक्त कराई जाने एवं बरेली मंडल में चारों जिलों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक एक सरकारी नलकूप लगाए जाने और बरेली मंडल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में जो योजनाएं चलाई जा रही है इसका लाभ सभी किसानों को ना मिलकर अधिकारियों द्वारा बिचौलियों से 60 कट करके लिया जा रहा है
इसकी सही जांच कर कर गलत अधिकारियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। और विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव मनकारी में मनरेगा द्वारा किए गए कच्चे व पक्के कार्य एवं रोजगार सेवक रामचंद्र की संपत्ति की जांच किए जाने एवं अन्य समस्याओं को लेकर बरेली मंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। मासिक महापंचायत में बरेली मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण राठी, जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार, महिला प्रकोष्ठ की मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुधा गंगवार, मंडल उपाध्यक्ष इमरान अली, मीरगंज तहसील अध्यक्ष राजन सिंह, फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक अध्यक्ष जकीरूद्दीन, नगर अध्यक्ष डॉ मुदित प्रताप सिंह, अवधेश पाठक, फाजिल खान, मदन लाल, राकेश यादव, बदायूं जिला अध्यक्ष रामचंद्र यादव, अकरम कुरैशी, रियाज, संध्या, रेशमा वर्मा, किरन गंगवार, आसिफ आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।