TRENDING TAGS :
Bareilly News: राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जनपद न्यायालय में प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक
Bareilly News: जिला न्यायाधीश सुधीर कुमार अध्यक्ष ने प्रशासन के अधिकारियों को लोक अदालत को सफल बनाने व अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करने हेतु दिशा निर्देश दिए साथ ही सभी अधिकारियों को सभी विभागों से ज्यादा से ज्यादा वादों के सफल निस्तारण कराने पर जोर दिया।
Bareilly News: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 14 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसके संबंध में जिला न्यायाधीश सुधीर कुमार ने बुधवार को जिला न्यायालय सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक मे जिला न्यायाधीश सुधीर कुमार अध्यक्ष ने प्रशासन के अधिकारियों को लोक अदालत को सफल बनाने व अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करने हेतु दिशा निर्देश दिए साथ ही सभी अधिकारियों को सभी विभागों से ज्यादा से ज्यादा वादों के सफल निस्तारण कराने पर जोर दिया।
अपर जनपद न्यायाधीश हरेन्द्र बहादुर सिंह, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत ने बताया कि सभी विभागों से आये अधिकारियों से लोक अदालत में लगा वादों की जानकारी एकत्र करी साथ ही जिन नोटिस का तामिला पुलिस प्रशासन द्वारा अथवा स्वयं के माध्यम से किया जा सकता है उन मामलों का तामीला कराकर निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देश दिये।
अपर जनपद न्यायाधीश अजय कुमार शाही ने बताया कि बरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व तीन दिवस की विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लघु आपराधिक वादों के निस्तारण पर जोर दिया जा रहा है। सभी न्यायालयों द्वारा लघु आपराधिक मामलों के निस्तारण के लिए वादों का चयन किया गया है जिनका सफल निस्तारण किया जाएगा एवं उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत पैरा लीगल वालंटियर को लगाया गया हैए जो शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोक अदालत का प्रचार कर रहे हैं और आम जनता को लोक अदालत के लाभ बता रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली सचिव द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि तीन दिवसीय विशेष लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने वादों का सफल निस्तारण कराएं।
बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलका पाण्डेय, अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक यातायात मोहम्मद अकमल खान, चकबंदी विभाग से अनुराग दीक्षित, नगर निगम से नेत्रपाल राजपूत एवं मयंक, ए.सी.एम.ओ. डा. राकेश कुमार, बी.एस.एन. एल से लेखाधिकारी अमित कुमार मौर्य, कैनाल न्यायालय से विपिन कुमार, असिस्टेन्ट लेबर कमिश्नर, बरेली बाल गोविन्द, बी.डी.ए. से गौतम सिंह, विद्युत विभाग से मनोज कुमार, प्रभारी डी.पी.आर.ओ. राम कौल यादव, यान्त्रिक अधिकारी अजीत प्रताप सिंह एवं डा. लक्ष्मीकान्त सक्सेना आदि उपस्थित रहे।