TRENDING TAGS :
Bareilly News: न्यूज ट्रैक की खबर का असर एसडीएम ने किया ओवर हेड टैंक का निरीक्षण ,जांच कर कार्यवाही के दिए निर्देश
Bareilly News: एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने ओवर हेड टैंक का निरीक्षण किया और जांच कर कार्यवाही की बात कही।
Bareilly News (Image From Social Media)
Bareilly News: जिले मे जल निगम की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। न्यूज़ ट्रैक ने जल जीवन मिशन के तहत गांवों में बनाए जा रहे ओवर हेड टैंको के निर्माण में घटिया व मानक अनुसार सामग्री नहीं लगाए जाने की खबर को प्रकाशित किया था जिसके बाद एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने ओवर हेड टैंक का निरीक्षण किया और जांच कर कार्यवाही की बात कही। जैसे ही यह मामला मीडिया में आया तो जल निगम विभाग में हड़कंप मच गया।
मीरगंज विकास खंड के एक गांव में नव निर्मित ओवर हेड टैंक का मेन पिलर टूट टूट कर गिर रहा है और टैंक के लिंटर में भी दरारें पड़ गई जिसकी खबर को न्यूज ट्रैक ने प्रकाशित किया जिसके बाद एसडीएम ने मौके का निरीक्षण किया।
मिलीं जानकारी के मुताबिक मीरगंज विकास खंड के बालूपुरा और शुजातपुर गांव में पानी सप्लाई के लिए जल जीवन मिशन के तहत जल निगम की कार्यदायी संस्था एन सी सी के द्वारा ओवर हेड टैंक का निर्माण कुछ समय पहले ही पूरा हुआ है, अभी ओवर हेड टैंक पूरी तरह शुरू भी नहीं हुआ कि उससे पहले ही टैंक दरकना शुरू हो गया, टैंक से मलवा गिरने पर ग्रामीणों मे काफी रोष है उनका कहना है कि चालू होने से पहले ही जब ओवर हेड टैंक दरकना शुरू हो गया तो आप जान सकते है कि मानक के अनुसार कार्य नही किया गया है ।
सुजातपुर के प्रधान पति फिरोज ने बताया कि शनिवार रात ग्यारह बजे ओवर हेड टैंक के बीच वाले पिलर का मलवा टूटकर गिरने की सूचना उनको मिली थी टैंक का लिंटर चटका हुआ है सूचना मिलते ही कार्य करने वाली कंपनी एनसीसी के कई कर्मचारी मौके पर पहुंचे वो अब ओवर हेड टैंक पर मरम्मत का कार्य कर रहे है लेकिन उनको लगता नही है कि ऐसे अब दुबारा कार्य टैंक पर सही से हो पाएगा, टंकी और पिलर पर जो दरार आई है उससे तो ऐसा लगता है कि मानक के अनुसार कार्य यहां नही किया गया है, उनकी मांग है कि लापरवाही करने वाले लोगो के खिलाफ सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए और टंकी का कार्य फिर दुबारा कराना चाहिए।
एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि ओवर हेड टैंक के पिलर चटकने और टूटने की सूचना उनको मिली थी जिसके बाद वो खुद मौके का निरीक्षण करने के लिए आई हैं। उन्होंने बताया कि एनसीसी के कर्मचारियों ने अभी बताया है कि पानी की टेस्टिंग करने के दौरान चटकने की बात सामने आई है, उनके द्वारा एक टीम गठित करके रिपोर्ट बनाई जाएगी उस रिपोर्ट को उच्च अधिकारियो के लिए भेजा जाएगा अगर रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ी सामने आती है तो जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
बता दें करोड़ों रूपए से बने ओवर हेड टैंक बने हुए अभी कुछ ही समय हुआ है। बताया जा रहा है कि पानी की सप्लाई भी गांव मे शुरू नहीं हुई है उसके बाद भी पिलर और टैंक मे दरारें पड़ना शुरू हो गई हैं। कभी भी मौके पर बड़ा हादसा हो सकता था अब देखते है अधिकारी जिम्मेदारो पर जाँच कर क्या कुछ कार्यवाही करते हैं।