×

Bareilly News: स्कूटी और बुलेट की टक्कर में स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत, दुकान का सामान लेने जा रहा था बाजार

Bareilly News: टक्कर मारने के बाद बुलेट सवार वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।

Sunny Goswami
Published on: 20 Nov 2024 5:26 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News

Bareilly News: बरेली में बुधवार की सुबह दुकान का सामान लेने जा रहे स्कूटी सवार बुजुर्ग को तेज रफ़्तार बुलेट सवार युवक ने टक्कर मार दी, हादसे में स्कूटी सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। दो महीने पहले ही मृतक की पत्नी की मौत हुई थी।

कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले चौपला बगिया निवासी 65 वर्षीय राकेश पुत्र छोटेलाल बुधवार को दुकान का समान लेने के लिए स्कूटी से शहामतगंज की बाजार जा रहे थे जैसे भी उनकी बाइक हिंद टाकीज के पास पहुंची, तभी सामने से तेज रफ़्तार बुलेट से आ रहे युवक ने स्कूटी मे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बुलेट सवार वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज, बुलेट को कब्जे में लेकर युवक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी की दो महीने पहले ही मौत हो चुकी है। अब बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत के बाद परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल है।

पुलिस का कहना है कि स्कूटी और बुलेट की टक्कर से एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई ,बुलेट को कब्जे में ले लेकर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story