×

Bareilly News: बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

Bareilly News: मीरगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घर से निकले बुजुर्ग का शव आज रविवार को गांव के ही एक खेत में मिला। मृतक की पहचान 65 वर्षीय नेत्रपाल पुत्र तोताराम रूप में हुई है।

Sunny Goswami
Published on: 22 Dec 2024 2:54 PM IST (Updated on: 22 Dec 2024 3:16 PM IST)
Bareilly News: बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
X

बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी (newstrack)

Bareilly News: बरेलीः जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत रविवार सुबह बुजुर्ग का खेत में शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बुजुर्ग के शव को देख परिजनों के होश उड़ गये। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी देहात मुकेश मिश्रा, सीओ गौरव सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अफसरों ने परिजनों से जानकारी प्राप्त की। पुलिस के साथ पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए।

मीरगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कल सुबह घर से निकले बुजुर्ग का शव आज रविवार को गांव के ही एक खेत में मिला। मृतक की पहचान 65 वर्षीय नेत्रपाल पुत्र तोताराम रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर एसपी उत्तरी, सीओ, इंस्पेक्टर और फोरेंसिक टीम भी पहुंची और मामले की गहन जांच शुरू कर दी।

ग्रामीणों के अनुसार, नेत्रपाल कल सुबह किसी काम से घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, तभी आज सुबह गांव के ही एक खेत में उसका शव मिला। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। मृतक के परिजन इस घटना से गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।

सीओ मीरगंज गौरव सिंह ने बताया कि बहादुरपुर गांव के खेत में एक वृद्ध पुरुष का शव पड़ा मिला है सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story