×

Bareilly News: वृद्धा ने दूसरे समुदाय के लोगो पर लगाया जमीन पर कब्जा करने का आरोप ,पति और दो बेटो की हो चुकी है मौत

Bareilly News: पीड़ित चंद्रकाली पत्नी मोहन सिंह ने बताया कि सोरहा गांव मे उनके खेत पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है जिस कारण वह अब अपने घर पर नहीं रह पा रही हैं

Sunny Goswami
Published on: 17 Aug 2024 10:28 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News

Bareilly News: सम्पूर्ण समाधान दिवस मे एक वृद्धा ने शिकायत की है कि सोरहा गांव मे उसकी जमीन पर दूसरे समुदाय के लोगो ने कब्जा कर लिया है जब वो अपनी खेत पर गई तो वहां से उसे भगा दिया गया अब वो न्याय के लिए इधर उधर भटक रही है ,वृद्धा के पति और दो बेटो की मौत हो चुकी है ,उसने एसडीएम से शिकायत कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है पीड़ित चंद्रकाली पत्नी मोहन सिंह ने बताया कि सोरहा गांव मे उनके खेत पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है।

जिस कारण वह अब अपने घर पर नहीं रह पा रही हैं और उनका कहना है कि जमीन और घर नहीं होने से अब वह कहां पर रहे और कहां पर खाएं उन्होंने बताया कि दूसरे धर्म के लोगों ने उनके खेत में मकान बनाकर तैयार कर लिए उन्होंने यहां तक कहा कि पूरे गांव से अगर पूछ लिया जाए तो गांव वाले भी बता देंगे कि यह खेत किसके हैं उन्होंने बताया कि 10 साल पहले उन्होंने अपना खेत बटाई पर दिया था, ना तो बटाईदारो ने उनके खेत का किराया दिया और ना ही उनके खेत को छोड़ा ।

यहां तक की उन्होंने आरोप लगाया जब वह खेत पर गई तो उनको वहां से मार कर भगा दिया पीड़ित वृद्धा ने बताया कि उनके आदमी और दो बेटों की पहले ही मौत हो चुकी है जबकि एक जो पुत्र अभी जीवित है। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है उन्होंने लेखपाल पर भी आरोप लगाया कि जब लेखपाल उनके खेत पर जांच करने गया तो दूसरे पक्ष के लोगो ने उसको रुपए दे दिए और वह वापस आ गया उन्होंने उसके पक्ष की नहीं सुनी वृद्धा ने कहा कि हमारी मांग है कि हमारे खेत पर फिर से मुझे कब्जा मिले जिससे हम अपना जीवन अच्छी तरह से व्यतीत कर सके।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story