TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bareilly News: किसान दिवस पर देखे मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को क्या दिए निर्देश

Bareilly News: जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि विभाग में कृषकों के लिये सब्जियों के निःशुल्क बीज उपलब्ध है, जिन्हें जिले के समस्त किसान विभाग से प्राप्त कर सकते है

Sunny Goswami
Published on: 20 Nov 2024 6:45 PM IST
Bareilly News
X
Bareilly News

Bareilly News: मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने बुधवार को विकास भवन मे किसान दिवस के चलते जिले के किसानों की समस्त समस्याओं को जल्द हल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने किसान दिवस में आए किसानों की समस्याओं को सुनकर अतिशीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उप कृषि निदेशक द्वारा विगत माह के किसान दिवसों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में बिन्दुवार अवगत कराया गया।

तहसील बहेड़ी केशर शुगर मिल के बकाया गन्ना भुगतान के सम्बन्ध में चीनी मिल के महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि बकाया गन्ना भुगतान 31 दिसम्बर 2024 तक कर दिया जायेगा। तहसील नबावगंज शुगर मिल के महाप्रबंधक ने बताया कि मिल बेचने की प्रक्रिया निरस्त हो गयी है तथा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करने के पश्चात ही चीनी मिल का पिराई सत्र शुरू किया जायेगा। वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डा0 रंजीत सिंह द्वारा कृषि से सम्बन्धित नवीन तकनीकी खेती के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए किसानों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी गई जिसके द्वारा किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते ।

उप कृषि निदेशक ने किसान दिवस में आये कृषकों से कहा कि वह अपने खेतों में पराली न जलायें, पराली को खेत में अथवा खेत के बाहर इकट्ठा करके गलाने/सड़ाने हेतु विभाग में पर्याप्त मात्रा में डिकम्पोजर उपलब्ध है, जिसका उपयोग पराली प्रबंधन हेतु कर सकते हैं कोई भी किसान अपने खेतों में पराली न जलाए। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि विभाग में कृषकों के लिये सब्जियों के निःशुल्क बीज उपलब्ध है, जिन्हें जिले के समस्त किसान विभाग से प्राप्त कर सकते है एवं उनके द्वारा बताया गया कि नये उद्योग लगाने हेतु जैसे अचार, मुरब्बा, तेल मिल आदि लगाने हेतु तथा पुराने उद्योगों के पुर्नजीवन हेतु 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध है, जिसकी विस्तृत जानकारी विभाग के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में रबी फसलों की बुवाई हेतु उर्वरक उपलब्ध है जिन्हें कृषक भाई सहकारी समितियों से प्राप्त कर सकते हैं यदि कहीं से कोई भी समस्या आती है तो वह उन्हें तत्काल अवगत कराएं, जिससे कि समस्या का समाधान किया जा सके। इस दौरान किसान दिवस में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, गन्ना विभाग सहित जनपद के प्रगतिशील कृषकगण उपस्थित रहे।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story