TRENDING TAGS :
सुहागरात पर नई नवेली दुल्हन ने किया ऐसा खुलासा, पति के पैरों तले खिसक गयी जमीन
bareilly News: पीड़ित युवक ने थाने में दिये गये षिकायत पत्र में कहा है कि जनवरी 2025 में शादी हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी का बर्ताव उसके लिए ठीक नहीं था।
bareilly news
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बारादरी क्षेत्र में हैरान करने देने वाली घटना सामने आयी है। यहां शादी के जब युवक अपनी नई नवेली दुल्हन को विदा करा कर अपने घर लाया तो वह बेहद खुश था। वह अपनी पत्नी के साथ अपने सुनहरे भविष्य के सपने देख रहा था।
लेकिन जब वह सुहागरात के सेज पर अपनी दुल्हन के साथ पहली बार मिला तो वह रात उसके जीवन की भयानक रात बन गयी। उसकी पत्नी ने पहली रात को ही उससे ऐसी बात कह डाली कि वह सन्न रह गया। इसके बाद वह थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने अपनी आपबीती बतायी। युवक ने अपने ससुरालीजनों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
जनवरी माह में हुई थी शादी
पीड़ित युवक ने थाने में दिये गये शिकायत पत्र में कहा है कि जनवरी 2025 में शादी हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी का बर्ताव उसके लिए ठीक नहीं था। शादी के बाद जब सुहागरात के समय वह कमरे में पहुंचा। उसकी पत्नी ने दूर रहने की धमकी दी। साथ ही कहा कि अगर उसने छूने की कोशिश की तो वह जहर खा लेगी। जब युवक ने इस बर्ताव के पीछे का कारण पूछा तो उसने कहा कि वह किसी और की अमानत है। वह यह शादी नहीं करना चाहती थी। वह किसी और से प्यार करती है और परिवार वालों के दबाव में उसने शादी के लिए हामी भरी थी।
पत्नी की यह बातें सुन युवक के पैरों तले जमीन ही खिसक गयी। वह सकते में आया। यह सारी बातें सुनने के बाद भी युवक ने अपनी शादीषुदा जिंदगी को बचाने और सबकुछ ठीक करने की काफी कोशिश की। लेकिन उसकी पत्नी के व्यवहार में कोई भी बदलाव नहीं आया। बल्कि वह उसे बात-बात पर धमकाने लगी थी। यहीं नहीं जब उसने पत्नी के इस व्यवहार की शिकायत उसके मायके वालों से की तो उन्होंने भी झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दी। पत्नी और उसके घरवालों के इस व्यवहार से युवक मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा था।
पीड़ित युवक ने कहा कि उसकी मां हार्ट की मरीज है और शादी के बाद से ही घर में तनाव का माहौल है। युवक ने थाने में पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। घटना के संबंध में एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सभी पक्षों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं। साक्ष्यों के आधार पर ही पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही करेगी।