×

Bareilly News: युवक का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए एक लाख बीस हजार रुपए, मुकदमा दर्ज

Bareilly News: एक शातिर ठग ने एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से एक लाख बीस हजार रूपए उड़ा लिए। यह घटना सुभाष नगर थाना क्षेत्र की है जहां पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

Sunny Goswami
Published on: 6 March 2025 9:04 PM IST
Bareilly Crime News
X

 Bareilly Crime News

Bareilly News: शहर में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया जहां एक शातिर ठग ने एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से एक लाख बीस हजार रूपए उड़ा लिए। यह घटना सुभाष नगर थाना क्षेत्र की है जहां पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है ।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस एटीएम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

थाना सुभाष नगर क्षेत्र के सरस्वती नगर निवासी डोरी लाल शर्मा पुत्र दौलत राम का एक्सिस बैंक में खाता है ।चार मार्च 2025 को सुबह बजे बजे के आसपास वो स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम से दस हजार रुपए निकाल रहे थे ।इस दौरान एक व्यक्ति उनकी मदद के बहाने पास आया और मौका पाकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया इसके बाद ठग ने अलग-अलग स्थान से पीड़ित के खाते से एक लाख बीस हजार रुपए निकाल लिए । गंगा कॉलोनी गेट एटीएम से तीन बार मे दस दस हजार रुपए निकाले गए इसके बाद पोस्ट ऑफिस एटीएम से दो बार मे एक बार पचास हजार करीब और और दूसरी बार चालीस हजार रुपए निकाले गए । खाते से रुपए निकलने के बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ जिसके बाद उसके होश उड़ गए।

ठगी की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने बैंक के अधिकारियो और पुलिस को सूचना दी सुभाष नगर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।पुलिस एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। आपको बता दे ठगी करने वाले अलग अलग तरीके से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है ।बिना किसी को जाने अपने खाते की जानकारी किसी को ना दे नही तो आप भी ठगी का शिकार हो सकते है ।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story