×

Bareilly News: पांच लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ,दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Bareilly News: थाना मीरगंज पुलिस रविवार को चेकिंग कर रही थी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक के पास स्मैक है और वो उसे बेचने के लिए जा रहा है

Sunny Goswami
Published on: 29 July 2024 9:11 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News

Bareilly News: स्मैक की तस्करी करने जा रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ,पुलिस ने तस्कर के पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद की ,तस्कर ने पुलिस को बताया कि वो स्मैक को खरीदकर बेचने के लिए जा रहा था ,पुलिस ने दो तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थाना मीरगंज पुलिस रविवार को चेकिंग कर रही थी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक के पास स्मैक है और वो उसे बेचने के लिए जा रहा है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ठिरिया खुर्द गांव जाने की मोड़ पर पहुंची पुलिस को देख तस्कर भागने की कोशिश करने लगा पुलिस ने घेरकर 26 वर्षीय सादिक पुत्र छुटेला निवासी गांव घोदी थाना खजुरिया जिला रामपुर को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने तस्कर के पास से 50 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल ,340 रूपए और एक हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई।

तस्कर ने पुलिस को बताया कि वो यह स्मैक उमर अंसारी पुत्र नियाज़ अहमद निवासी गांव खेलम थाना अलीगंज से लेकर आया था और स्मैक को बेचने के लिए जा रहा था उसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया ,पुलिस ने पकड़ने गए तस्कर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया , तस्कर को पकड़ने वाली टीम मे इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह,उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह , उपनिरीक्षक ट्रेनिंग पुनीत कुमार,सिपाही मोहम्मद उमर और सोनू कुमार शामिल रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story