TRENDING TAGS :
वाल्मीकि को डाकू कहने पर आक्रोश, सपा जिलाध्यक्ष पर कार्यवाही की मांग को लेकर की शिकायत
Bareilly News: भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के महानगर अध्यक्ष गोविंद बाबू वाल्मीकि ने बताया कि भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
Bareilly News: वाल्मीकि समाज के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचकर सपा जिलाध्यक्ष पर कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत की समाज का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने एक प्रोग्राम में वाल्मीकि को डाकू बताया है जिससे पूरे समाज में भारी आक्रोश है। उनकी मांग है कि सपा के जिलाध्यक्ष पर कार्यवाही की जाए। जिससे आगे कोई भी वाल्मीकि के खिलाफ कोई गलत टिप्पणी न कर सके। अगर कार्यवाही नही होती है तो आगे चलकर वाल्मीकि समाज समाजवादी पार्टी के साथ जिलाध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेगा।
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के महानगर अध्यक्ष गोविंद बाबू वाल्मीकि ने बताया कि भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने संबोधन करते हुए भगवान वाल्मीकि को डाकू की संज्ञा दी। जिससे उन्होंने वाल्मीकि के साथ समस्त वाल्मीकि समाज का अपमान किया है। जिसके विरोध में वाल्मीकि समाज कोतवाली में जिला अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि की आप कोई भी चित्र या प्रतिमा उठा कर देख सकते है। उसमें भगवान वाल्मीकि के हाथ में केवल कलम दिखाई देगा।
वाल्मीकि राजा राम के जन्म से हजार वर्ष पूर्व रामायण जैसे महान ग्रंथ की रचना कर चुके है। हम जिलाध्यक्ष से पूछना चाहते हैं जो उन्होंने कहा है कि भगवान वाल्मीकि पहले डाकू थे। तो वो उनको उनके डाकू होने का प्रमाण लाकर दें। हम उनको बता रहे हैं कि वाल्मीकि त्रिकालदर्शी भगवान थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से वह मांग करते हैं कि वह शिवचरण कश्यप को जिला अध्यक्ष के पद से निष्कासित करें। जिलाध्यक्ष के विरोध के चलते समाज आज शिकायत दर्ज कराने आया है। अगर शिवचरण कश्यप पर कार्यवाही नहीं की गई तो आगे चलकर वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतरकर समाजवादी पार्टी और जिलाध्यक्ष का विरोध करेगा।