×

Bareilly News: पच्चीस हजार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा

Bareilly News: आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

Sunny Goswami
Published on: 4 April 2025 7:38 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Image From Social Media)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ की तमाम कोशिशों के बावजूद भी सरकारी विभाग में रिश्वत लेने का मामला बिना डर के चल रहा है ।ताजा मामला जिले की फरीदपुर तहसील से सामने आया है जहां एक किसान का काम करने के बदले चकबंदी लेखपाल ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेने की बात कही जिसमे बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन कार्यालय में जाकर की ,शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम ने चकबंदी लेखपाल को रिश्वत के रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ लिया ।आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

जानकारी के मुताबिक फरीदपुर तहसील के गांव गजनेरा के रहने वाले किसान टंडन बाबू की मां कलावती के नाम जमीन है कुछ दिनों पहले उनकी मां की मौत हो गई जिसके बाद टंडन बाबू और उसका भाई जमीन अपने नाम करवाने के लिए चकबंदी लेखपाल से महावीर सिंह से मिले और लेखपाल को वरीसान बनाने के लिए बोला पीड़ित किसान ने आरोप लगाया कि लेखपाल ने वारिसान बनाने के लिए उनसे पच्चीस हजार रुपए की रिश्वत मांग की जिसके बाद उन्होंने लेखपाल से अपने गरीब होने के हवाला दिया और कई बार मन्नते मांगी पर लेखपाल ने बिना रिश्वत के काम करने के लिए मना कर दिया जिसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना बरेली में स्थित एंटी करप्शन कार्यालय में जाकर की ,पीड़ित किसान की शिकायत पर पहले एंटी करप्शन के अधिकारियो ने मामले की जांच की फिर उसके बाद लेखपाल को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की ।

एंटी करप्शन के एसपी यशपाल यादव ने बताया कि किसान की शिकायत पर उनके द्वारा एक टीम गठित की गई ,शुक्रवार को जैसे ही लेखपाल महावीर सिंह को पीड़ित किसान ने रिश्वत के पच्चीस हजार रूपए दिए तभी टीम ने आरोपी लेखपाल को रंगे हाथो पकड़ लिया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story