×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bareilly News: राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण का हुआ सफल आयोजन

Bareilly News: यह आयोजन प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार गंगवार के कुशल निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर ऑब्जर्वर के रूप में शबानाज (रोहिल्ला इंटरनेशनल स्कूल) और फील्ड इन्वेस्टिगेटर अनामिका गंगवार उपस्थित रहीं।

Sunny Goswami
Published on: 4 Dec 2024 7:42 PM IST
Bareilly News ( Pic- Newstrack)
X

Bareilly News ( Pic- Newstrack)

Bareilly News: राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज मीरगंज में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के तहत कक्षा 9 के छात्रों की परख परीक्षा का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार गंगवार के कुशल निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर ऑब्जर्वर के रूप में शबानाज (रोहिल्ला इंटरनेशनल स्कूल) और फील्ड इन्वेस्टिगेटर अनामिका गंगवार उपस्थित रहीं। परीक्षा में कुल 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

प्रधानाचार्य प्रमोद गंगवार ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण देश के शैक्षिक ढांचे को मजबूत करने और छात्रों की क्षमताओं को सही तरीके से परखने का एक बेहतरीन माध्यम है। यह परीक्षा हमारे छात्रों की योग्यता और शिक्षण प्रणाली की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करने का अवसर प्रदान करती है।"ऑब्जर्वर सबानाज ने कहा कि"यह सर्वेक्षण शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और छात्रों के प्रदर्शन को बेहतर तरीके से समझने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं इस आयोजन में शामिल होकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।"

परीक्षा में विषय विशेषज्ञों डॉ. स्नेह कुमार कुशवाहा, सर्वेश शाक्य आदि ने अपना विशेष योगदान दिया। उनके साथ अन्य शिक्षक भी इस परीक्षा के संचालन में सहायक रहे।परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 भारत का सबसे बड़ा शैक्षिक सर्वेक्षण है। इसका उद्देश्य स्कूलों में भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे मुख्य विषयों में छात्रों की दक्षता का मूल्यांकन करना है। यह सर्वेक्षण पूरे देश में एक साथ आयोजित किया जा रहा है और इसका मकसद शिक्षा नीति को और अधिक प्रभावी बनाना है।

कॉलेज प्रबंधक निरुपम शर्मा की ओर से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया। परीक्षा के परिणामों के आधार पर छात्रों को उनकी क्षमताओं को सुधारने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि राष्ट्रीय सर्वेक्षण के उद्देश्यों को हासिल किया जा सके।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story