TRENDING TAGS :
Bareilly News: बरेली में तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई , 24 ग्राम स्मैक की बरामद
Bareilly News: पश्चिमी थाना पुलिस ने हाइवे के अण्डर पास के समीप से दो स्मैक तस्करों को दबोच लिया जिनके पास से पुलिस ने 24 ग्राम स्मैक के अलावा एक मोवाइल व दो वाइकें भी बरामद की।
Bareilly News
Bareilly News: प्रदेश सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति और पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के बाबजूद भी स्मैक तस्कर अपने व्यापारिक धंधा से तौबा नहीं कर रहे हैं। अपराध नियंत्रण के संदर्भ में फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने हाइवे के अण्डर पास के समीप से दो स्मैक तस्करों को दबोच लिया जिनके पास से पुलिस ने 24 ग्राम स्मैक के अलावा एक मोवाइल व दो वाइकें भी बरामद की।
दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धारा में अभियोग पंजीकृत करते हुए शुक्रवार (आज) संबंधित न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों स्मैक तस्करों को जेल भेज दिया गया। बरामद की गई स्मैक की कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में 04 लाख रूपये बताई गई है।
थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस के मुताबिक विगत 27 फरवरी को मुखबिर से मिली सूचना पर थाना की पुलिस टीम रबर फैक्ट्री मैदान के समीप से गुजर रहे हाइवे पर संचालित रहपुरा जाने वाले अण्डरपास के समीप जुट गई और वहां से वाइकों से गुजर रहे दो व्यक्तियों को रोककर जामा तलाशी ली गई तो उनके पास से 12-12 ग्राम अलग अलग स्मैक बरामद हुई। जिन्होंने पुलिस पूछताछ में अपने नाम पता सन्दीप शर्मा पुत्र राजेश शर्मा व शोभित शर्मा पुत्र स्व0 सत्यपाल शर्मा दोनो निवासी गांव वहरोली कोतवाली मीरगंज जनपद बरेली बताया। जिनके पास से पुलिस ने दो बाइकें और एक ओप्पो मोबाइल वरामद कीं।
पुलिस का यह भी कहना है कि अभियुक्त गणों के द्वारा बताया गया कि यह अबैध स्मैक आशु पुत्र नामालूम निवासी कस्बा मीरगंज व कोतवाली मीरगंज जिला बरेली से खरीदकर लाते है। और फुटकर में ग्राहकों को बिक्रय करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। पुलिस ने दोनों ही अभियुक्तगणों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में अभियोग पंजीकृत करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
अभियुक्तों की पकड़ने वाली टीम में थाना फतेहगंज पश्चिमी के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, एसआई बलवीर सिंह व कांस्टेवल मोहित कुमार आदि प्रमुख रहे।