TRENDING TAGS :
Bareilly News: अपोलो कंपनी के बेच रहे थे नकली पाइप ,पुलिस ने चार को पकड़ा
Bareilly News: अपोलो कंपनी के सीनियर जनरल मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि उनको लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि पीरबहोडा क्षेत्र में अपोलो कंपनी के नकली पाइप की सप्लाई की जा रही है।
Bareilly News: इज्जत नगर क्षेत्र में अपोलो कंपनी के नकली पाइप बनाने और बेचने का गोरख धंधा उजागर हुआ है, मंगलवार शाम को अपोलो कंपनी की टीम और इज्जतनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीरबहोडा इलाके में छापा मारा। इस दौरान अपोलो कंपनी के चार सौ नकली पाइप बरामद हुए, पुलिस और कंपनी के लोगो के द्वारा की गई कार्यवाही से मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए मामले में चार लोगो को पकड़कर जेल भेज दिया ,लंबे समय से कंपनी के अधिकारियों को नकली पाइप बनाने की सूचना मिल रही थी जिसके चलते पुलिस के साथ कंपनी के अधिकारियों ने छापेमारी की थी।
अपोलो कंपनी के सीनियर जनरल मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि उनको लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि पीरबहोडा क्षेत्र में अपोलो कंपनी के नकली पाइप की सप्लाई की जा रही है, इन शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई पुलिस और कंपनी की टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां कम्पनी के नकली पाइप बरामद किए हैं। दुकान मालिक मोनिश खान समेत नौशाद और साहिल को पुलिस टीम ने हिरासत में लिया गया।
अपोलो कंपनी की ओर से मनीष नौशाद और साहिल के खिलाफ इज्जत नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है ,दुकान मालिक मोनिश ने पूछताछ में बताया है कि उसे यह नकली माल नौशाद और साहिल सप्लाई करते थे। इज्जत नगर इंस्पेक्टर ने बताया है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और गोरखधंधे से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. कंपनी के जीएम की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया है सभी से पूछताछ की जा रही इस धंधे में जो और भी लोग शामिल होंगे उनको भी पकड़कर जेल भेजा जाएगा ,पुलिस मामले की जांच कर रही है।