×

Bareilly News: हनी ट्रैप गिरोह चलाने वाली रीना को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

Bareilly News:पुलिस का कहना है कि हनी ट्रैप गिरोह में शामिल सभी लोगों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार, कांस्टेबल अजीत सिंह और महिला कांस्टेबल नीलू शामिल थीं।

Sunny Goswami
Published on: 29 Dec 2024 5:13 PM IST
Bareilly News: हनी ट्रैप गिरोह चलाने वाली रीना को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल
X

हनी ट्रैप गिरोह चलाने वाली रीना को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल (NEWSTRACK)

Bareilly News: लोगों का अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें अपने जाल में फंसाने वाले हनी ट्रैप गिरोह की ममता नामक सदस्य को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में रविवार को पुलिस ने एक अन्य सदस्य रीना सागर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे भी जेल भेज दिया।

शुभलेश कुमार पुत्र सोहनलाल निवासी शाहपुर जीशू खर्रे, नवाबगंज ने तीन अप्रैल 2024 को मुकदमा दर्ज कराया था कि बारादरी निवासी वीरेंद्र सागर की पत्नी रीना सागर ने अपने साथियों मधु उर्फ ​​ममता दिवाकर, माधुरी, सत्यवीर व तीन चार अज्ञात लोगों के साथ मिलकर योजना के अनुसार उसे मोबाइल पर बुलाया, नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी अश्लील वीडियो क्लिप बना ली और उससे पांच लाख रुपये की मांग की। उन्होंने उससे जबरन रुपये छीन लिए। पुलिस इस हनी ट्रैप गिरोह की ममता नामक सदस्य को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि पकड़ी गई रीना सागर अपने साथियों के साथ मिलकर अमीर लोगों का वीडियो बनाकर उनसे पैसे ऐंठती थी। इस गिरोह की मधु उर्फ ​​ममता दिवाकर को पुलिस ने कुछ दिन पहले ही पकड़कर जेल भेजा था। पुलिस का कहना है कि हनी ट्रैप गिरोह में शामिल सभी लोगों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार, कांस्टेबल अजीत सिंह और महिला कांस्टेबल नीलू शामिल थीं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story