×

Bareilly News: पुलिस ने साइबर फ्रॉड गैंग के सात आरोपियों को किया गिरफ्तार,जाने क्या क्या मिला

Bareilly News: ठगी गैंग लोगो के साथ ठगी करके उनके खाते के रुपए ट्रांसफर करते थे पुलिस और साइबर क्राइम की टीम ने मिलकर ठगी का गैंग पकड़ा और सभी को पकड़कर जेल भेज दिया।

Sunny Goswami
Published on: 7 April 2025 6:55 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Image From Social Media)

Bareilly News: बरेली मे साइबर क्राइम का मामला सामने आया है जहां ठगी गैंग लोगो के साथ ठगी करके उनके खाते के रुपए ट्रांसफर करते थे पुलिस और साइबर क्राइम की टीम ने मिलकर ठगी का गैंग पकड़ा और सभी को पकड़कर जेल भेज दिया। थाना इज्जतनगर पुलिस और साइबर क्राइम थाना की संयुक्त टीम ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 9 मोबाइल फोन, 7 एटीएम कार्ड, 7 आधार कार्ड और फर्जी आधार कार्ड की छायाप्रतियां सहित अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

ये आरोपी विभिन्न बैंकों में धोखाधड़ी करने के लिए दूसरे व्यक्तियों के नाम पर बैंक खाते खोलते थे और इन खातों का इस्तेमाल साइबर अपराधियों द्वारा ठगी की रकम ट्रांसफर करने में किया जाता था। पुलिस द्वारा की गई जांच में यह जानकारी मिली कि आरोपी वीरेन्द्र कुमार गंगवार के लिए इन खातों को खोलते थे और बदले में उन्हें धोखाधड़ी के जरिए प्राप्त राशि का 10 प्रतिशत मिलता था।

आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करके होटल में बुकिंग भी करते थे ताकि पकड़े न जा सकें। इस खुलासे से यह साबित हुआ कि साइबर फ्रॉड जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई प्रभावी हो रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधों पर कड़ी निगरानी बनी रहेगी। सरकार लगातार लोगो को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक कर रही है कि बिना किसी को जाने रुपए ट्रांसफर और किसी लिंक पर क्लिक ना करे ।पर फिर भी साइबर ठग भोली भाली जनता को ठगी का शिकार बना लेता है साइबर ठगी के मामले प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे है ।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story