×

Bareilly News: रामलीला मे हुई युवक की हत्या, दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

Bareilly News: गांव जुन्हाई में पच्चीस अक्टूबर की रात को रामलीला समाप्त होने के बाद गांव निवासी रवि सिंह को दूसरे गांव के कई युवकों ने लाठी डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी थी।

Sunny Goswami
Published on: 24 Nov 2024 4:08 PM IST
Police arrest two accused in Ramlila murder of youth
X

रामलीला मे हुई युवक की हत्या, दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल: Photo- Newstrack

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली रामलीला में हुई युवक की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में शामिल दो लकड़ी के डंडे बरामद कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया ।

थाना शाही क्षेत्र के गांव जुन्हाई में पच्चीस अक्टूबर की रात को रामलीला समाप्त होने के बाद गांव निवासी रवि सिंह को दूसरे गांव के कई युवकों ने लाठी डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी थी । हादसे के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मामले में ग्यारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार हुए आरोपी

शनिवार को दोपहर के समय पुलिस को सूचना मिली कि रवि की हत्या करने वाले दो आरोपी नगरिया से बिहारीपुर जाने वाले रास्ते पर बनाने देवस्थान के पास खड़े हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पारस पुत्र शांति स्वरूप सक्सेना निवासी ग्राम रमपुरा थाना शेरगढ़ और जसवंत उर्फ भूरा पुत्र मदनलाल गंगवार निवासी ग्राम रमपुरा थाना शेरगढ़ को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बेहगुल नदी के पास हत्या में शामिल दो लकड़ी के डंडे बरामद किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल करवाकर न्यायालय में पेश होने के बाद जेल भेज दिया।

ये है पूरा मामला

पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया वो लोग भी रामलीला देखने के लिए जुन्हाई गांव में गए थे। इस दौरान गांव वालों ने उनके साथ मारपीट की थी जिसका बदला लेने के लिए वह लोग कुड़का नगरिया गांव से और युवकों को साथ लेकर वापस गांव आए और लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमला करने के बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद उनको पता चला कि उनके द्वारा की गई मारपीट मे एक युवक की मौत हो गई।

पकड़ने वाली टीम मे थाना अध्यक्ष अमित कुमार उप निरीक्षक आबिद अली, सुधीर कुमार, कांस्टेबल अजीत मलिक, पंकज कुमार, शेखर वर्मा शमिल रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story