×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bareilly News: दो बाल अपचारी सहित चार बाईक चोर गिरफ्तार, बाईक बरामद

Bareilly News: मीरगंज पुलिस ने चोरी की बाईक सहित दो बाल अपचारी और चार बाईक चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Sunny Goswami
Published on: 10 Sept 2024 10:30 PM IST
Bareilly News
X

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी (Pic: Newstrack)

Bareilly News: काफी दिनों से मीरगंज नगर में बाईक चोरी की घटनाओं की बाढ आ गयी है। जिसमें स्थानीय कस्बा के किशोर भी बाईक चोर की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं। पुलिस को रात्रि चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की बाईक सहित दो बाल अपचारी और चार बाईक चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मीरगंज थाने के कस्बा इंचार्ज विजय पाल सिंह, उपनिरीक्षक यू टी पुनीत कुमार हेड कांस्टेबल विशेष कुमार, देवेन्द्र कुमार और सिपाही प्रवीण कुमार ने बीती सोमवार की रात कस्बे में चेकिंग के दौरान कस्बा के मोहल्ला ललितपुरी निवासी आशीष सक्सेना पुत्र नोनी राम सक्सेना, करूणेश दिवेदी पुत्र विपिन कुमार निवासी राजेन्द्र नगर व दो बाल अपचारी निवासी मोहल्ला ललितपुरी और रतनपुरी कस्बा मीरगंज को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से बीती 6 सितम्बर की रात संत मंगल पुरी स्कूल के सामने से चोरी की बाईक बरामद हुई।

जिसको ठिकाने लगाने के लिए चारों बाईक चोर निकले थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करके थाने पर लाकर लिखा पढी की और आज मंगलवार को चालान सक्षम अदालत को भेजा। जहाँ से चारों को जेल भेज दिया गया है। आई पी एल मैच और सट्टे ने बाली उमर में इन बच्चो को चोर बना दिया। पकडे गये दो बच्चे 19,19 वर्ष व बाल अपचारी 17,17 साल के है। जो सभ्रांत परिवार से बताये जाते हैं। इंस्पेक्टर मीरगंज कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि दो बाल अपचारी सहित चार बाइक चोरों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story