×

Bareilly News: बरेली में मुठभेड़, बदमाश बोला हमे माफ कर दो, हमारे छोटे छोटे बच्चे हैं

Bareilly News: पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई ,मुठभेड़ में तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया ,इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

Sunny Goswami
Published on: 21 Jan 2025 11:08 AM IST
Bareilly News Today Police Encounter
X

Bareilly News Today Police Encounter ( Pic- Social- Media)

Bareilly News: देर रात पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई, तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए तीनो बदमाश पुलिस के आगे गिड़गिड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में बदमाश ये कहते नजर आ रहे हैं कि साहब हमसे गलती हो गई हमे माफ कर दो, हमारे छोटे छोटे बच्चे है, अब कभी गलती नही होगी।

जाने पूरा मामला

आपको बता दें कि एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया बात बारादरी और भोजीपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने भोजीपुरा क्षेत्र में हरीश कटियार पुत्र गंगा शरण निवासी जिला बांदा मे उनके अपहरण का मुकदमा दर्ज़ है साथ ही अनूप कटिहार निवासी थाना बारादरी जो की बांदा में हरीश के अपहरण में नामजद है। अनूप कटियार के खुद के अपहरण के संबंध में भी थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज है। अभी तक की पूछताछ मे अनूप कटियार की भूमिका संदिग्ध पाई गई है।

देखें बरेली एनकाउंटर का वीडियो

वहीं दोनों लोगों को बरामद किया गया है। मुठभेड़ के दौरान सात बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के पास से वाहन और असलहा भी बरामद हुए हैं। पुलिस की फायरिंग के द्वारा तीन बदमाशों के घुटनों पर चोट लगी है जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इन सभी बदमाशों से पूछताछ के लिए टीम गठित की गई है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पूरी घटनाक्रम की जानकारी के लिए आगे चलकर प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी दी जाएगी।

आपको बता दे अनूप की पत्नी ने थाना बारादरी में अपने पति के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया था कि उसका पति अपने घर हरदोई गया हुआ था। वहां परिवार से मिलने के बाद वो अपने दोस्त से मिलने के लिए गया था पर तभी उसके पति का कुछ पता नही चल सका है। उसकी पत्नी ने कहा था कि पति के नंबर से ही फिरौती की कॉल आई थी। पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है। अभी तक की जांच में अनूप कटियार की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story