TRENDING TAGS :
Bareilly News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छह चोरों को किया गिरफ्तार, सामान बरामद
Bareilly News: जिले के मीरगंज पुलिस ने क्षेत्र में चोरी करने वाले गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।
Bareilly News: जिले के मीरगंज पुलिस ने क्षेत्र में चोरी करने वाले गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने सभी का मेडिकल करवाकर उनको जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में ठण्ड बढ़ते ही चोरियां की घटनाएं बढ़ती जा रही थी। साल के पहले दिन ही ग्राम हुरहुरी मे चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाके पुलिस को सीधी चुनौती दी। गांव के तीन घरों ने चोरों ने सोने चांदी नगदी सहित लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मंगलवार को हुरहुरी में हुई चोरी का खुलासा किया। इस दौरान पुलिस ने 6 शातिर चोरों से सोने चांदी सहित 20 हज़ार नगद, एक इको कार, एक पिक अप, स्प्लेंडर, पैशन प्लस बरामद की।
पुलिस को शातिर चोरों के पास से दो देशी तमंचा सहित चाकू बरामद हुए। साथ ही पुलिस को चोरी में इस्तमाल होने वाले ग्राइंडर, हैंमर, कटर, हथोड़ा आदि सामान भी अभियुक्तों से प्राप्त हुए। पुलिस द्वारा पकडे गए सलमान पुत्र महबूब, अमशुल पुत्र अब्दुल जाहूर,महताब पुत्र अब्दुल मजीद,गुड्डू पुत्र अल्लाउद्दीन,इंतज़ार पुत्र मेहबूब,अल्ताफ पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ग्राम असदनगर के रहने वाले है, अभियुक्त सलमान का लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है,वही 6 फरार अभियुक्त भी ग्राम असदनगर के रहने वाले है। पकड़ने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक राजकुमार, उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह,उपनिरीक्षक सूरजपाल सिंह, हेड कांस्टेबल मो साजिद हुसैन,हेड कांस्टेबल असिम हुसैन, कांस्टेबल सोनू कुमार, बंटी और आशीष कुमार शामिल थे।
पुलिस को देर रात मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि तिलमास के पास चोरी करने वाले गिरोह के लोग गांव मे चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे है। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने इको और मैक्स मे बैठे चोरो को चारो तरफ से घेर लिया। इस दौरान पुलिस ने 6 लोगों को मौके से पकड़ लिया। साथ ही अंधेरे का फायदा उठाकर 6 लोग मौके से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 6 शातिर अपराधियों को पकड़ा गया है, यह सभी असदनगर के रहने वाले है कुछ समय से हरियाणा मे रहते थे वहां की पुलिस की सतर्कता के कारण यह लोग अब यहाँ पर चोरियों की घटना को अंजाम देते थे। 6 फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बना दी गयी है। जल्द ही उनको भी पकड़कर जेल भेज दिया जायेगा।