×

Bareilly News: खोए हुए मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे, पुलिस ने चौदह लाख के फोन किए बरामद

Bareilly News: बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत करीब चौदह लाख के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने जिन लोगों के मोबाइल चोरी हुए हैं, उनको बुलाकर मोबाइल उनको सुपुर्द कर दिए।

Sunny Goswami
Published on: 17 Nov 2024 7:35 PM IST
Police handed over lost mobiles worth Rs. 14 lakhs to people
X

पुलिस ने चौदह लाख के खोए हुए मोबाइल लोगों को सौंपे: Photo- Newstrack

Bareilly News: बरेली पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी किए हुए करीब चौदह लाख के मोबाइल बरामद किए। इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगो को बुलाकर मोबाइल उनको सुपुर्द किए। खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। एसपी सिटी ने बताया कि एसएसपी द्वारा अच्छा कार्य करने वाले चार पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देकर उनको प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है। मोबाइल स्वामी अपना-अपना मोबाइल पाकर खुशी खुशी अपने अपने घर चले गए।

मोबाइलों की कीमत करीब चौदह लाख

एसपी सिटी मानुष पारीक ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर अलग-अलग कंपनी के 67 फोन बरामद किए है। बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत करीब चौदह लाख के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने जिन लोगों के मोबाइल चोरी हुए है, उनको बुलाकर मोबाइल उनको सुपुर्द कर दिए।

खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सराहनीय कार्य करने के चलते एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा कांस्टेबल विपिन कुमार को ग्यारह सौ रुपए, अजय कुमार को सात सौ रुपए, रीमा यादव को चार सौ रुपए, रंजन शर्मा को चार सौ रुपए पुरस्कार के साथ प प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई है।

बता दें कि बरेली के साथ अन्य जिलों से लोगों के मोबाइल गुम/चोरी हो गए थे जिसकी शिकायत लोगों ने थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद सर्विलांस , सीसीटीएनएस और थाने की टीम ने मिलकर अभियान चलाया। जिसके चलते 67 लोगो को अपने खोए और चोरी हुए मोबाइल बरामद हो गए। जिले के 25 अलग अलग थाने में मोबाइल गुम होने की शिकायत लोगों ने दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने बरामद किए फोन लोगों को वापस कर दिए।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story