×

Bareilly News: होने वाली पत्नी लेकर युवक फरार, युवक ने किया फोन हमने करली शादी, अब घर नही आयेंगे वापस

Bareilly News: युवक ने युवती के घरवालों से फोन पर कहा कि हम दोनो के भागकर शादी कर ली है। अब हम वापस घर नही आयेंगे ,युवती के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनो की तलाश शुरू कर दी है ।

Sunny Goswami
Published on: 2 Feb 2025 7:59 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Photo Social Media)

Bareilly News: जनपद बरेली से एक अलग किस्म का मामला सामने आया है जहां अपनी होने वाली पत्नी को शादी से पहले ही युवक अपने साथ भगा ले गया ,युवक ने युवती के घरवालों से फोन पर कहा कि हम दोनो के भागकर शादी कर ली है। अब हम वापस घर नही आयेंगे ,युवती के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनो की तलाश शुरू कर दी है ।

थाना बहेड़ी के लाइनपार रहने वाली युवती को तनवीर नाम का युवक भागकर अपने साथ ले गया, युवती और तनवीर का आपस मे प्रेम प्रसंग चल रहा था ।जब युवती के घरवालों को प्रेम प्रसंग के बारे मे पता चला तो दोनो के परिवार वालो ने सहमति से दोनो की शादी करने का फैसला कर दिया ,दोनो परिवार की सहमति होने के बाद तनवीर युवती को अपने साथ भगाकर ले गया जिससे सभी लोग दंग रह गए।

बता दे युवती 31 जनवरी को अपनी नानी के घर घूमने गई थी ,नानी के घर से ही तनवीर युवती को अपने साथ भगा ले गया ,जब युवती की मां को बेटी के भागने का पता चला तो उन्होंने युवती के फोन पर कॉल मिलाई युवती का नंबर ऑफ जाने पर उसने तनवीर को फोन मिलाया तो तनवीर ने युवती की मां से कहा कि दोनो ने भागकर शादी कर ली है अब वो वापस घर नही आयेंगे यह बात सुनकर युवती की मां के होश उड़ गए ,युवती के परिजनों ने जब तनवीर के घरवालों से जानकारी प्राप्त करना चाही तो वो लोग टालमटोल करने लगे । युवती के घरवालों का कहना है कि तनवीर के घरवालों को दोनो के बारे मे जानकारी है पर वो उनको कुछ नही बता रहे है । युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत की ,पुलिस ने युवती के परिजनों की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ,दोनो की तलाश शुरू कर दी है ।




Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story