×

Bareilly News: बाजार गए युवक का मोबाइल चोरी कर ठगों ने खाते से निकाले 90 हज़ार रुपए, एसएसपी से शिकायत

Bareilly News: प्रेम सिंह ने बताया 15 फरवरी को वह बाजार में सब्जी खरीदने गए थे इस दौरान किसी ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। उन्होंने रोहिलखंड पुलिस चौकी थाना बारादरी में इसकी शिकायत की लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

Sunny Goswami
Published on: 5 March 2025 7:00 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Image From Social Media)

Bareilly News: बरेली जिले के डोहरा गोटिया निवासी प्रेम सिंह ठगी का शिकार हो गए ।अज्ञात चोर ने ना केवल उनका मोबाइल फोन चुराया बल्कि उनके मोबाइल का दुरुपयोग कर उनके बैंक खाते से 90000 हज़ार रुपए उड़ा लिए। पीड़ित ने शिकायत की लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है जिससे वह न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं । थाना बारादरी के डोहरा गोटिया निवासी प्रेम सिंह ने बताया 15 फरवरी को वह बाजार में सब्जी खरीदने गए थे इस दौरान किसी ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया काफी तलाश के बाद भी उनका मोबाइल नहीं मिला तो उन्होंने रोहिलखंड पुलिस चौकी थाना बारादरी में इसकी शिकायत दर्ज की लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

एसएसपी से की शिकायत

प्रेम सिंह ने इस मामले में एसएसपी अनुराग आर्य से मामले की शिकायत की प्रेम सिंह ने एसएसपी को शिकायती पत्र मे बताया कि चोरों ने उनके मोबाइल के साथ उनकी मेहनत की गाड़ी कमाई भी उड़ा ली है थाने में पुलिस ने उनकी अनदेखी की फिलहाल घटना को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज हो गई है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

मोबाइल चोरी होने के बाद 16 फरवरी को अज्ञात चोरों ने उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 90000 से अधिक रूपए निकाल लिए सबसे पहले चोरो ने खाते से ग्यारह रुपए का ट्रांजैक्शन किया फिर उनके खाते की जानकारी निकाल उसके बाद 90 हज़ार रुपए निकाल लिए।

घटना के बाद की बात प्रेम सिंह ने थाना और चौकी में कई चक्कर लगाए लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई मजबूर होकर उन्होंने एसएसपी से मामले की शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story