×

Bareilly News: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव ,मचा हड़कंप।

Bareilly News: थाना हाफिजगंज के गांव नवादिया बमनपुरी में 32 वर्षीय रामसेवक उर्फ बबलू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सोमवार सुबह गांव के बाहर सरकारी ट्यूबवेल के पास जामुन के पेड़ पर उसका शव लटका मिला तो गांव मे हड़कंप मच गया

Sunny Goswami
Published on: 11 Feb 2025 8:25 PM IST
Thana Hafizganj News (Photo Social Media)
X

Thana Hafizganj News (Photo Social Media)

Bareilly News: थाना हाफिजगंज के गांव नवादिया बमनपुरी में 32 वर्षीय रामसेवक उर्फ बबलू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सोमवार सुबह गांव के बाहर सरकारी ट्यूबवेल के पास जामुन के पेड़ पर उसका शव लटका मिला तो गांव मे हड़कंप मच गया ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है ।मृतक के परिजनों ने हत्या बताते हुए गांव के कुछ लोगों पर आरोप लगाया है।

मृतक के छोटे भाई सतपाल के मुताबिक रात रामसेवक खाना खाकर सोने चले गए थे देर रात करीब 2:00 बजे किसी ने उन्हें आवाज देकर बुलाया इसके बाद घर से निकल गए सुबह गांव के प्रधान चरण सिंह को सबसे पहले उनका शव पेड़ से लटका मिला। जब यह खबर परिवार तक पहुंची तो हड़कंप मच गया ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है ।मृतक की पत्नी द्रौपदी देवी और परिवार के सदस्य सदमे में है मृतक की एक बेटी है वह मजदूरी करके परिवार चलता था ।अचानक हुई मौत से मृतक के परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है ।

परिवार ने गांव के ही कुछ लोगों पर रामसेवक की हत्या का आरोप लगाया है ।भाई सतपाल के अनुसार 4 महीने पहले रास्ते को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था जिसकी वजह से पुलिस में मुकदमा दर्ज भी हुआ था ।उसने बताया कि रंजिश के चलते आरोपियों ने कई बार धमकी दी थी उनका कहना है कि रामसेवक आत्महत्या नहीं कर सकते बल्कि उनकी हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया है ताकि हत्या का रूप दिया जा सके।

पुलिस का कहना है परिवार के आरोपों की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की मौत की असली वजह सामने आयेगी जिसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story