×

Bareilly News: दहेज उत्पीड़न में पति सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Bareilly News: आरोपितों ने बुलट मोटरसाइकिल के लिए दिए गए रुपये से जेवर बनवा लिए और जब पीड़िता ने इस पर आपत्ति जताई तो उसे बेरहमी से पीटा गया।

Sunny Goswami
Published on: 25 Feb 2025 11:51 AM IST
Bareilly News: दहेज उत्पीड़न में पति सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
X

Bareilly News

Bareilly News: महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज़ मांगने सहित मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया है!महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित 12 लोगो के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जाँच शुरू कर दी है.

थाना मीरगंज क्षेत्र के ग्राम परचवा की एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार, उसका विवाह 26 फरवरी 2020 को महावीर पुत्र बाबूराम के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से हुआ था। विवाह में उसके पिता ने अपनी क्षमता अनुसार नकदी, जेवर, वाहन और अन्य घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिया था।आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष अतिरिक्त 15 लाख रुपये की मांग करने लगा।

मांग पूरी न होने पर पीड़िता को प्रताड़ित किया जाने लगा। उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया गया। आरोपितों ने बुलट मोटरसाइकिल के लिए दिए गए रुपये से जेवर बनवा लिए और जब पीड़िता ने इस पर आपत्ति जताई तो उसे बेरहमी से पीटा गया।पीड़िता ने अपने पति महावीर सहित ससुराल के अन्य सदस्यों—ससुर बाबूराम, चचिया ससुर कल्लू, देवर अरुण और रणवीर, ननद किरन व बन्टी, ननदोई पुष्पेंद्र व बब्लू समेत अन्य पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

पीड़िता के अनुसार, उसे दहेज न लाने को लेकर बार-बार ताने दिए जाते थे और धमकाया जाता था कि यदि उसने पैसे नहीं लाए तो उसे घर से निकाल दिया जाएगा या उसकी हत्या कर दी जाएगी।पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने 22 नवंबर 2024 को दूसरी शादी कर ली और दहेज में मोटी रकम भी प्राप्त कर ली। इस बात की जानकारी होने के बाद जब पीड़िता ने ससुराल में अपना हक मांगने की कोशिश की तो उसे फिर से मारपीट कर भगा दिया गया।इससे पहले भी पीड़िता ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पति के झांसे में आकर ससुराल लौटने और मुकदमा वापस लेने के बाद उसकी स्थिति और खराब हो गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना मीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच के बाद उचित कार्रवाई की

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story