×

Bareilly News: बाइक सवार भाईयों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर ,एक की मौत, दूसरे का इलाज जारी

Bareilly News: थाना मीरगंज क्षेत्र के सिंधौली चौराहे पर रात के दो बजे के आसपास रीछोला उल्ला निवासी 26 वर्षीय रईस पुत्र मोहम्मद अपने चचेरे भाई रफीक पुत्र मोहम्मद वसीम अहमद की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी

Sunny Goswami
Published on: 8 Jan 2025 8:20 PM IST
bareilly news (social media)
X

bareilly news (social media)

Bareilly News: दिल्ली से आ रहे बाइक सवार भाईयो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे दोनो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

थाना मीरगंज क्षेत्र के सिंधौली चौराहे पर रात के दो बजे के आसपास रीछोला उल्ला निवासी 26 वर्षीय रईस पुत्र मोहम्मद अपने चचेरे भाई रफीक पुत्र मोहम्मद वसीम अहमद की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। युवक की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि रईस और रफीक दोनो भाई दिल्ली में जरी का कारखाना चलाते है वो मंगलवार को सुबह बाइक से दिल्ली कारखाना पर गए थे, वहा से काम करने के बाद वो बाइक से वापस घर के लिए लौट रहे थे जैसे ही उनकी बाइक मीरगंज के सिंधौली चौराहे पर पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिसके एक की मौत हो गई दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है ।

इंस्पेक्टर मीरगंज सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि रात दो बजे के आसपास बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी ,पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करके अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है जल्द ही अज्ञात वाहन चालक को पकड़ लिया जाएगा ।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story