×

Bareilly News: थाना मोबाइल को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी हुए घायल

Bareilly News: अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, टक्कर से मोबाइल वाहन सड़क किनारे पलटकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Sunny Goswami
Published on: 7 Dec 2024 7:08 PM IST
Bareilly  News ( Pic- Newstrack)
X

 Bareilly  News ( Pic- Newstrack)

Bareilly News: चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर जा रही थाना मोबाइल को पीछे से अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, टक्कर से मोबाइल वाहन सड़क किनारे पलटकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने घायल पुलिसकर्मियों का उपचार किया, पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

थाना मीरगंज पुलिस को शुक्रवार की सुबह पांच बजे सूचना मिली कि गांव गुला में रात को एक घर में चोरी हो गई। सूचना मिलते ही थाना मोबाइल वाहन से उपनिरीक्षक किरणपाल, हेड कांस्टेबल सुरजपाल सिंह, सिपाही अरविंद कुमार यादव गुला गांव के लिए निकले जैसे ही उनकी गाड़ी हाईवे स्थित सिंधौली चौराहे पर पहुंची। तभी रामपुर की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने थाना मोबाइल को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर वाहन को लेकर फरार हो गया, टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस की जीप कई पलटे मारकर खाई में जा गिरी।

हादसे में उपनिरीक्षक किरणपाल सहित तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का इलाज किया, पुलिस ने अज्ञात वाहन के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी।

प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि शुक्रवार को सुबह पुलिस को गांव गुला में चोरी होने की सूचना मिली थी पुलिस फोर्स वाहन से गांव जा रही थी तभी सिंधौली चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने पुलिस के वाहन को टक्कर मार दी जिसमे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए ,पुलिस ने अज्ञात वाहन की ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story