TRENDING TAGS :
Bareilly Crime News: प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी कारचोबी ठेकेदार की हत्या, पुलिस ने दंपती को लिया हिरासत में
Bareilly Crime News: आपको बता दें की थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव घुर समसपुर के रहने वाले इकबाल अहमद का शव तीन दिन पहले घर के दरवाजे पर पड़ा मिला था।
Bareilly News in Hindi: बरेली, तीन दिन पहले कारचोबी ठेकेदार की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी, मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दंपती को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस शुरू से हत्या को हादसा मानकर जांच कर रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मौत की पुष्टि होने के बाद एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा की फटकार पर पुलिस हरकत में आई।
जाने पूरा मामला
आपको बता दें की थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव घुर समसपुर के रहने वाले इकबाल अहमद का शव तीन दिन पहले घर के दरवाजे पर पड़ा मिला था। मृतक की पत्नी ने शहनाज की तहरीर पर गांव के ही रहने वाले दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। शहनाज ने बताया कि उसके पति का गांव की रहने वाली महिला से अवैध संबंध था। वो 29 जनवरी को पति के साथ अपने मायके गई हुई थी। वहाँ उसके पिता की बरसी थी।उसके पति मायके में छोड़ने के बाद अकेले अपने घर आ गए थे। उसने बताया कि आरोपी की पत्नी ने उसके पति को अपने घर बुलाया जिसके बाद उसका पति आरोपी के घर चला गया। तभी आरोपी और उसकी पत्नी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। पत्नी ने आरोप लगाया कि हत्या करने के बाद आरोपी उसके पति के शव को उसके घर के दरवाजे पर फेक कर चले गए। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जाने क्या कहा पुलिस ने
भोजीपुरा थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी दंपति की गिरफ्तारी की जाएगी।