×

Bareilly News: पलटने से बची एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे कर्मचारी की सूझबूझ से बचा बड़ा हादसा

Bareilly News: कर्मचारी ने तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को ट्रैक टूटने की जानकारी दी, जानकारी मिलते ही कंट्रोल ने कुछ समय बाद ट्रैक से गुजरने वाली आगरा फोर्ट ट्रेन को पीछे वाले स्टेशन पर रोक दिया।

Sunny Goswami
Published on: 9 Dec 2024 6:34 PM IST (Updated on: 9 Dec 2024 6:36 PM IST)
Patrolling employees informed of the broken railway track, avoid express train crash
X

पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारी ने दी टूटे रेलवे ट्रैक की जानकारी, एक्सप्रेस ट्रेन का हदसा होने से बचा: Photo- Newstrack

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में रेलवे कर्मचारी की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया। टूटे रेलवे ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेन आने ही वाली थी कि पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारी की नजर टूटे हुए ट्रैक पर पड़ गई। कर्मचारी ने तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को ट्रैक टूटने की जानकारी दी, जानकारी मिलते ही कंट्रोल ने कुछ समय बाद ट्रैक से गुजरने वाली आगरा फोर्ट ट्रेन को पीछे वाले स्टेशन पर रोक दिया। करीब पचास मिनट तक इंजीनियरिंग की टीम ने ट्रैक को दुरुस्त किया जिसके बाद बीस की स्पीड से ट्रेनों को ट्रैक से निकाला गया।

पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारी की सूझबूझ के कारण आज बड़ा हादसा होने से बच गया

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के इज्जत नगर और भोजीपुरा स्टेशन के बीच क्रॉसिंग संख्या 236 एबी पर प्रेम पाल और हरि बाबू पेट्रोलिंग कर रहे थे इस दौरान दोनो की नजर टूटे ट्रैक पर गई तुरंत ही दोनो कर्मचारियों ने मामले की सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। ट्रैक टूटने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों मे हड़कंप मच गया। टूटे हुए ट्रैक से कुछ ही देर बाद आगरा फोर्ट ट्रेन गुजरने वाली थी। कंट्रोल ने ट्रेन को इज्जतनगर स्टेशन पर रोक दिया। तुरंत ही इंजीनियरों की टीम ने पहुंचकर ट्रैक को दुरुस्त किया इस दौरान करीब पचास मिनट तक आगरा फोर्ट ट्रेन इज्जतनगर स्टेशन पर खड़ी रही ट्रैक सही होने के बाद बीस की स्पीड से ट्रेनों को ट्रैक से निकाला गया। पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारियों की सूझबूझ के कारण आज बड़ा हादसा होने से बच गया नही तो टूटे ट्रैक से गुजरने के कारण ट्रेन पलट सकती थी जिससे कई लोगो की मौत भी हो सकती थी।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारियों की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया ज्यादा ठंड पढ़ने के कारण ट्रैक मे फ्रैक्चर आ गया था जिसको सही करवा दिया गया है। ट्रैक पर बीस की स्पीड से ट्रेनों को गुजारा जा रहा है।

बता दे ठंड के मौसम में ट्रैक सिकुड़ने के कारण उसमे फ्रैक्चर हो जाता है। गनीमत रही कि सही समय पर पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारियों की नजर ट्रैक पर पड़ गई। नही तो कुछ देर बाद ही ट्रैक पर गुजरने वाली ट्रेन में बड़ा हादसा हो सकता था।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story