×

Bareilly News: राइस मिल के मालिक की गोली मारकर हत्या, जाँच मे जुटी पुलिस

Bareilly News: रामपुर हाईवे पर आज यानी (06 फरवरी) बुधवार की शाम को अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के सीने में जख्म का गहरा निशान मिला है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Sunny Goswami
Published on: 6 March 2024 10:47 PM IST (Updated on: 6 March 2024 10:59 PM IST)
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic:Social Media)

Bareilly News: जनपद के रामपुर हाईवे पर आज यानी बुधवार की शाम को अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के सीने में जख्म का गहरा निशान मिला है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। दरअसल, रामपुर हाईवे पर जेलर बाग के सामने बुधवार की शाम राइस मिल के मालिक रोशन लाल (55) पुत्र बालकराम की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के पुत्र राजेश ने बताया कि उसके पिता की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। राजेश अपने पिता को वाहन से इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया। डॉक्टरों ने देखते ही उसके पिता को मृत घोषित कर दिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले की सूचना पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड टीम पहुंची। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। वहीं मृतक के सीने पर गहरा जख्म था, जिससे यह प्रतीत होता है कि किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या की है। मौके से एक तमंचा, मोबाइल, जूता बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को जैसे ही रोशन लाल की मौत की सूचना मिली उनमें कोहराम मच गया। परिवार में मृतक की पत्नी रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story