×

Bareilly News: श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रैक्टर से टकराई, दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Bareilly Accident News: श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई ,अचानक हुई टक्कर से बस के अंदर बैठे श्रद्धालुओ में अफरा तफरी मच गई ।हादसे मे दो लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई

Sunny Goswami
Published on: 1 March 2025 11:14 AM IST (Updated on: 1 March 2025 12:07 PM IST)
Bareilly News Today Road Accident Bus Full of Devotees Collides With Tractor
X

Bareilly News Today Road Accident Bus Full of Devotees Collides With Tractor 

Bareilly News: बरेली हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई, अचानक हुई टक्कर से बस के अंदर बैठे श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई। हादसे मे दो लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से निजी अस्पताल भेजा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे में बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

कैसे हुआ ये बस हादसा

आपको बता दें कि थाना भोजीपुरा क्षेत्र के बिलवा पुल के पास श्रद्धालुओं से भरी बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिसमे दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक डबल डेकर बस गुजरात के भावनगर से श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ सहित कई धार्मिक जगहों पर तीर्थ यात्रियों को दर्शन करवाकर हरिद्वार के लिए जा रही थी। जैसे ही डबल डेकर बस बिलवा पुल के पास पहुंची तभी बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर लोगो की चीख पुकार मच गई।

बस के अंदर बैठे दो लोगो की हादसे मे मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से निजी अस्पताल भेज शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

क्या कहा पुलिस ने

इंस्पेक्टर भोजीपुरा ने बताया की गुजरात से श्रद्धालुओ को लेकर हरिद्वार जा रही बस ट्रैक्टर से टकरा गई जिसमे दो लोगो की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए है ,सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।तीनो घायल लोग भी गुजरात के भावनगर के बताए जा रहे है ।



Admin 2

Admin 2

Next Story