×

Bareilly News: सड़क बनी तालाब, व्यापारियों ने बैनर लगाकर किया विरोध, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Bareilly News: मीरगंज हाईवे से कस्बे को जोड़ने वाली सड़क पर गुरुवार को व्यापारियों ने बैनर लगाकर रास्ता बंद करके विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि सड़क किनारे दर्जनों दुकानों है।

Sunny Goswami
Published on: 26 Dec 2024 5:13 PM IST
bareilly news
X

सड़क बनी तालाब, व्यापारियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन (न्यूजट्रैक)

Bareilly News: हाईवे से कस्बे को जोड़ने वाली सड़क पर कीचड़ और पानी भरा रहता है। जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ता है। यहीं नहीं आसपास रहने वाले लोगों को दुर्गंध के चलते सांस लेने में भी दिक्कत होती है। यहीं नहीं सड़क खराब होने और गंदे पानी के चलते कीचड़ होन जाने के कारण किनारे बनी दुकानों के दुकानदारों के सामने आय का संकट भी खड़ा हो गया है। क्योंकि खराब सड़क के चलते ग्राहक नहीं आते है।

इन सभी समस्याओं से जूझ रहे व्यापारियों ने गुरूवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने सड़क पर बैनर लगाकर रास्ता बंद कर दिया और जल्द सड़क के निर्माण की बात कही। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार को व्यापारियों ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द सड़क के निर्माण की मांग की।

मीरगंज हाईवे से कस्बे को जोड़ने वाली सड़क पर गुरुवार को व्यापारियों ने बैनर लगाकर रास्ता बंद करके विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि सड़क किनारे दर्जनों दुकानों है। जिन पर सड़क पर पानी और गंदगी होने के चलते ग्राहक नहीं आ पा रहे है। जिससे उनको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी मांग है कि जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाए जिससे उनकी दुकानदारी पहले की तरह शुरू हो सके।

सड़क पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार डॉक्टर विशाल कुमार शर्मा ने जल्द सड़क निर्माण की बात कही। जिसके बाद व्यापारियों ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंप दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष रामनारायण गुप्ता ने बताया कि सिंधौली चौराहे से थाने को जोड़ने वाली सड़क का बुरा हाल है। सड़क पूरी टूट चुकी है उसपर हमेशा पानी भरा रहता है जिसके चलते आसपास के व्यापारियों के पास ग्राहक नहीं जा पा रहे है ,हमारी मांग है कि जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाए। पीडब्ल्यूडी के जेई कुलदीप कुमार ने बताया कि रोड का टेंडर हो चुका है। बहुत जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story