Bareilly Route Diversion: मतगणना के दिन शहर में रहेगा रूट डायवर्जन, इन रास्तों से गये तो जाम में फसेंगे

Route Diversion on Counting Day: जनपद में 4 जून को एफसीआई गोदाम में बरेली और आंवला लोकसभा के वोटो की गिनती होनी है जिसको लेकर यातायात पुलिस ने रुट डायवर्जन लागू किया है।

Sunny Goswami
Published on: 2 Jun 2024 5:32 PM GMT
Bareilly Route Diversion
X

Symbolic Image (Pic:Social Media)

Bareilly News: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना स्थल एफसीआई गोदाम परसाखेड़ा में 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत निम्नलिखित स्थानों पर 3 जून 2024 की सांयकाल से 4 जून 2024 मतगणना समाप्ति तक निम्नवत डायवर्जन की व्यवस्था की गयी है जिससे आने जाने वालों वाहनों को कोई परेशानी न हो। 4 जून को एफसीआई गोदाम में बरेली और आंवला लोकसभा के वोटो की गिनती होनी है जिसको लेकर यातायात पुलिस ने रुट डायवर्जन लागू किया है जो इस प्रकार है।

  • महानगर से रामपुर दिल्ली को जाने वाले वाहन मिनी बाईपास से झुमका चौराहे से जाने के बजाय महादेव सेतु पुल, श्यामतगंज पुल, विलयधाम, विलवापुल होते हुये जायेगें।
  • दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बरेली महानगर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास होते हुये विल्वापुल, विलयधाम,बैरियर-2 से महानगर में प्रवेश करेगें।
  • झुमका चौराहे से मिनी बाईपास के मध्य मतगणना कार्य में लगें वाहनों/अधिकारियों/कर्मचारियों/मीडिया पास धारक के अतिरिक्त अन्य समस्त प्रकार के वाहनों/व्यक्तियों का डायवर्जन 03-06-2024 की सांयकाल से 04-06-2024 को मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
  • परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में 03-06-2024 की सांयकाल से 04-06-2024 को झुमका चौराहे से, टियूलिया अण्डरपास से व मथुरापुर चौराहे से मतगणना कार्य के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार के वाहनों व व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, अतिआवश्यक सेवाओं वाले वाहन/व्यक्तियों का प्रवेश मिनी बाईपास मथुरापुर चौराहे से होगा।
  • महानगर में अन्य समस्त मार्गों में यातायात सामान्य दिनों की तरह यथावत चलता रहेगा। मिनी बाईपास व झुमका चौराहे के मध्य मतगणना के अतिरिक्त अन्य कार्यों से आने से बचे। वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story