TRENDING TAGS :
Bareilly News: सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ, महिलाओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा
Bareilly News: कलश यात्रा मे कॉलोनी के सभी सदस्यों द्वारा शील वाटिका कॉलोनी से प्रारंभ होकर शिव मंदिर तक पहुंची ।
Bareilly News: शील वाटिका कॉलोनी मे गुरुवार से सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ शुभारंभ । कथावाचक आचार्य मुकेश मिश्रा द्वारा शील वाटिका कॉलोनी में आज से भागवत कथा का विधि विधान पूर्वक शुभारंभ किया गया । इससे पूर्व कथावाचक आचार्य मुकेश मिश्रा के सानिध्य में घर के सभी सदस्यों द्वारा विधि विधान से पूजन कर स्थानीय कॉलोनी के निवासियों तथा तमाम महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई ।
कलश यात्रा मे कॉलोनी के सभी सदस्यों द्वारा शील वाटिका कॉलोनी से प्रारंभ होकर शिव मंदिर तक पहुंची । इस दौरान तमाम भक्त भजन कीर्तन गाते हुए सर पर कलश रखकर पीले कपड़ों में भगवान का गुणगान करते हुए मंदिर तक गए । भगवान के दर्शन करने के बाद कथा वाचक आचार्य मुकेश मिश्रा के साथ सभी भक्त पुनः वापस कथा स्थल पर आए तत्पश्चात सात दिवसीय कथा का शुभारम्भ हुआ ।
पर्यावरण शुद्धि का संदेश
साथ ही तमाम महिलाओं व पुरुषों ने कलश के साथ-साथ पर्यावरण को और बेहतर व शुद्ध बनाने के लिए हाथों ने तुलसी के पौधे व अन्य पेड़ लेकर भी पर्यावरण शुद्धि का संदेश दिया । कलश यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि पौधे लेकर वो लोग कलश यात्रा में इस लिए शामिल हुए है जिससे कि लोगों को पेड़ पौधे के प्रति जागरूक किया जाए । पेड़ पौधे लगाने से हमारा पर्यावरण संतुलित रहता है, जो हमारे स्वस्थ जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
इस दौरान मुख्य यजमान भागवत कथा के आयोजक विजय कुमार श्रीवास्तव,कुसुम श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, सोनिया श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, सौम्या श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, विकास सक्सेना, अशोक शर्मा विक्रमादित्य चौबे, अंकित गंगवार, अंकित खंडेलवाल, समेत तमाम स्थानीय पुरुष व महिलाएं मौजूद रहे ।